Ind W vs Eng W: इंग्लिश सरजमीं पर भारत की ऐतिहासिक जीत, सबसे बड़ा लक्ष्य किया चेज

Ind W vs Eng W
Ind W vs Eng W 1st ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में अपनी सबसे बड़ी वनडे जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया। साउथेम्प्टन में खेले गए पहले वनडे में भारत ने 259 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को चार विकेट से हराया। यह विदेशी धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा सफल रन चेज़ बन गया है।
भारत ने 4 विकेट से जीता पहला मुकाबला
साउथेम्प्टन में पहले वनडे में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन शुरुआत बेहद खराब रही। मेजबान टीम ने सिर्फ 20 रन पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाज गंवा दिए। इसके बाद एम्मा लैंब और कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने तीसरे विकेट के लिए 71 रन की अहम साझेदारी की। लैंब ने 50 गेंदों में चार चौकों की मदद से 39 रन बनाए, जबकि साइवर-ब्रंट ने 52 गेंदों पर 41 रन की उपयोगी पारी खेली। हालांकि टीम 97 रन के स्कोर तक इन दोनों सेट बल्लेबाजों के विकेट भी खो बैठी, जिससे मिडल ऑर्डर पर दबाव बन गया।
डंकले-रिचर्ड्स की शतकीय साझेदारी
प्रारंभिक झटकों के बाद इंग्लैंड की पारी को संवारने में सोफिया डंकले और एलिस डेविडसन रिचर्ड्स ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 106 रन की शानदार साझेदारी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। डंकले ने 92 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 83 रनों की पारी खेली।
वहीं रिचर्ड्स ने 73 गेंदों पर 53 रन बनाकर टीम की पारी को स्थिरता दी। अंतिम ओवरों में सोफी एक्लेस्टोन ने 23 रन की नाबाद पारी खेली। भारत की ओर से स्नेह राणा और क्रांति गौड़ ने दो-दो विकेट झटके, जबकि अमनजोत कौर और श्री चरणी ने एक-एक विकेट लिया।
दीप्ति शर्मा ने मुश्किल हालात में संभाली पारी
स्मृति मंधाना और प्रतीक्षा रावल ने भारतीय पारी को ठोस शुरुआत दी।पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। मंधाना ने 28 रन बनाए, जबकि रावल ने 51 गेंदों में 37 रन की उपयोगी पारी खेली। दोनों ओपनर के आउट होते ही पारी थोड़ी लड़खड़ा गई। इस मुश्किल समय में दीप्ति शर्मा ने मोर्चा संभाला और भारतीय पारी को संबल दिया।
हरलीन देओल (27) और हरमनप्रीत कौर (13) सस्ते में आउट हो गईं, लेकिन दीप्ति ने पहले जेमिमा रोड्रिग्स के साथ 90 रन की साझेदारी की, फिर अमनजोत कौर के साथ नाबाद 33 रन जोड़ते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। दीप्ति ने 64 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए, जबकि अमनजोत ने 14 गेंदों में 20 रनों का योगदान दिया।
