IND W vs ENG W: मैनचेस्टर में रचा इतिहास, भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में पहली बार जीती द्विपक्षीय T20I सीरीज़

IND W vs ENG W
IND W vs ENG W 4th T20I Highlights: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की सरज़मीं पर नया इतिहास रच दिया है। मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर पहली बार वहां टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ अपने नाम की। अब दोनों टीमें 12 जुलाई को एजबेस्टन में होने वाले पांचवें और अंतिम टी20 मुकाबले में आमने-सामने होंगी। इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी, जिस पर भी सबकी नज़रे होंगी।
राधा यादव ने मैनचेस्टर में बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 15 रन देकर 2 अहम विकेट झटके। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। इस मैच में दीप्ति शर्मा ने भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल की और महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए। यह पहली बार है जब भारत ने इंग्लैंड की ज़मीन पर कोई द्विपक्षीय T20 सीरीज़ जीती है।
सीरीज पर भारत की बढ़त
भारत ने इंग्लैंड को चौथे टी20 मुकाबले में 6 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने हर विभाग में दमदार प्रदर्शन किया। गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड को कम स्कोर पर रोका। वहीं बल्लेबाज़ों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया।
भारत ने कसा शिकंजा
चौथे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों के सामने उनकी पारी बिखर गई। इंग्लिश टीम निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 7 विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना सकी। ओपनर सोफिया डंकली ने सबसे ज़्यादा 22 रन बनाए, लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी खेलने में असफल रहा। भारत की कसी हुई गेंदबाज़ी के आगे इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी दबाव में नजर आई।
श्री चरणी और राधा यादव की धारदार गेंदबाज़ी
इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी भारतीय गेंदबाज़ों के सामने टिक नहीं पाई। श्री चरणी और राधा यादव ने मिलकर इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी। दोनों ने कुल आठ ओवर की गेंदबाज़ी में सिर्फ 45 रन खर्च किए और दो-दो विकेट चटकाए। इनके अलावा अमरजोत कौर और दीप्ति शर्मा को भी एक-एक सफलता मिली। भारतीय गेंदबाज़ों की सटीक लाइन और लेंथ ने इंग्लैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया । टीम को सिर्फ 126 रन पर सीमित कर दिया।
17 ओवर में भारत ने किया लक्ष्य हासिल
127 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम की शुरुआत धमाकेदार रही। ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले ही 7 ओवर में 56 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड पर दबाव बना दिया। स्मृति ने 32 रन और शेफाली ने 31 रनों की अहम पारी खेली। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 24) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (26) ने सूझबूझ भरी बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को 17वें ओवर में ही जीत दिला दी।
