IND vs ENG: कब और कहां होगा अगला टेस्ट मैच? जानिए चौथे मुकाबले की पूरी डिटेल

England vs India, 4th Test
England vs India, 4th Test: लॉर्ड्स में मिली करीबी हार के साथ टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में झटका लगा है। तीसरे मुकाबले में 22 रन से मिली शिकस्त के बाद अब भारतीय टीम 1-2 से पीछे हो गई है। ऐसे में चौथा टेस्ट मुकाबला बेहद अहम हो गया है, जो अब मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच सीरीज की दिशा तय कर सकता है।
23 जुलाई से मैनचेस्टर में होगा अगला टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला 23 जुलाई से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट के बाद दोनों टीमों को आठ दिन का ब्रेक मिला है, जिसके बाद यह अहम मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह टेस्ट दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 3:00 बजे होगा। फैंस इस मुकाबले को टीवी पर Sony Sports Network पर लाइव देख सकते हैं। वहीं मोबाइल, टैबलेट और लैपटॉप पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema और JioTV ऐप्स के जरिए उपलब्ध रहेगी।
दोपहर 3:30 बजे से देख सकेंगे लाइव
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट में भी लंच और टी ब्रेक का शेड्यूल तय है। पहला सेशन दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा और 5:30 बजे तक चलेगा। इसके बाद 40 मिनट का लंच ब्रेक होगा। दूसरा सेशन 6:10 बजे से 8:10 बजे तक होगा, जिसके बाद 20 मिनट का टी ब्रेक लिया जाएगा। अंतिम सेशन 8:30 बजे शुरू होकर रात 10:00 बजे तक चलेगा। यदि मौसम खराब रहा या बारिश ने बाधा डाली, तो टाइमिंग में बदलाव संभव है। टेस्ट क्रिकेट के नियमों के अनुसार, एक दिन में कुल 90 ओवर खेले जाने होते हैं।
तीन मैचों के बाद इंग्लैंड को बढ़त
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब तक बेहद रोमांचक रही है। पहला मुकाबला हेडिंग्ले, लीड्स में खेला गया, जिसे इंग्लैंड ने 5 विकेट से अपने नाम किया। इसके बाद बर्मिंघम में भारतीय टीम ने दमदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को 336 रन से हराया। तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला गया, जहां मेजबान इंग्लैंड ने अंतिम दिन 22 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ इंग्लिश टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। ऐसे में भारत के पास अब सीरीज जीतने के लिए अगले दोनों टेस्ट मुकाबले जीतने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, जबकि इंग्लैंड एक और जीत से सीरीज अपने नाम कर सकता है।
