IND vs ENG Highlights: 58 साल बाद बर्मिंघम में भारत ने दर्ज की जीत, दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से दी करारी शिकस्त

IND vs ENG Highlights
X

IND vs ENG Highlights

IND vs ENG 2nd Test Highlights: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दमदार प्रदर्शन करते हुए 336 रनों से जीत दर्ज की और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। बर्मिंघम के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 608 रनों का विशाल लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में मेज़बान टीम सिर्फ 271 रन पर सिमट गई। इस जीत में कप्तान शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाज़ी के साथ-साथ मोहम्मद सिराज और आकाशदीप की घातक गेंदबाज़ी ने अहम भूमिका निभाई।

भारत ने तोड़ा 58 साल का जीत का सूखा

बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारत को आखिरकार टेस्ट में पहली जीत मिल ही गई। यह वही मैदान है, जहां टीम इंडिया ने 1967 में अपना पहला टेस्ट खेला था, लेकिन जीत का स्वाद कभी नहीं चखा। कपिल देव, एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गज कप्तानों की कोशिशें भी इस मैदान पर रंग नहीं ला सकीं। मगर अब शुभमन गिल ने अपने शानदार नेतृत्व में इतिहास रचते हुए 58 साल पुराना सूखा खत्म किया और भारत को एजबेस्टन में पहली बार टेस्ट जीत दिलाई।

मैच का पूरा लेखा-जोखा

दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी, लेकिन यह फैसला उन पर भारी पड़ गया। शुभमन गिल की शानदार 269 रनों की पारी और यशस्वी जायसवाल (87) व रवींद्र जडेजा (89) के योगदान से भारत ने पहली पारी में 587 रन ठोक दिए। इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक (158) और जैमी स्मिथ (184) ने संघर्ष किया, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ विफल रहे और टीम 407 पर ऑलआउट हो गई। भारत को पहली पारी में 180 रनों की मजबूत बढ़त मिली।

दूसरी पारी में गिल ने फिर से कमाल दिखाया और 161 रन बनाकर मैच में कुल 430 रन पूरे किए, जो किसी एक टेस्ट में 400+ रन बनाने वाले दुनिया के सिर्फ पांचवें बल्लेबाज़ बने। केएल राहुल (55), ऋषभ पंत (65) और जडेजा (69*) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं, जिससे भारत ने 427/6 पर पारी घोषित की और इंग्लैंड को 608 रनों का लक्ष्य दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी और 84 रन तक आधी टीम पवेलियन लौट गई। पांचवें दिन इंग्लिश बल्लेबाज़ ड्रॉ की उम्मीद में डटे रहे, लेकिन बेन स्टोक्स और जैमी स्मिथ की कोशिशों के बावजूद टीम 271 रन पर सिमट गई। भारत ने 336 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

Tags

Next Story