IND vs ENG Highlights: शुभमन गिल की कप्तानी में पहली हार, लीड्स में इंग्लैंड ने रचा इतिहास

IND vs ENG Highlights
X

IND vs ENG Highlights

IND vs ENG 1st Test Match Result: लीड्स टेस्ट में भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, लेकिन नतीजा टीम इंडिया के पक्ष में नहीं रहा। मैच की चौथी पारी में इंग्लैंड ने 371 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को 5 विकेट से हराया। भारतीय बल्लेबाजों ने मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया। टीम की ओर से कुल 5 शतक लगे। ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में सेंचुरी ठोकी। वहीं शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने एक-एक शतक जमाया। इसके बावजूद भारत चौथी पारी में इंग्लैंड की बल्लेबाजी को रोक नहीं सका और मुकाबला हार गया।

तीन शतकों के दम पर भारत ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

लीड्स टेस्ट की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को यशस्वी जायसवाल ने 101 रन की दमदार पारी देकर मजबूत शुरुआत दी। कप्तान शुभमन गिल ने कप्तानी डेब्यू को यादगार बनाते हुए 147 रनों की शानदार पारी खेली। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी आक्रामक अंदाज में 134 रन ठोक डाले।

बता दें मिडिल ऑर्डर में साई सुदर्शन डेब्यू टेस्ट में खाता तक नहीं खोल पाए। केएल राहुल भी 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इन तीन शतकों के दम पर भारत पहली पारी में 471 रन तक पहुंचा, लेकिन आखिरी छह बल्लेबाज बड़ी साझेदारियां नहीं कर सके ।

जसप्रीत बुमराह की दमदार गेंदबाजी

भारतीय टीम को पहली पारी में इंग्लैंड पर सिर्फ 6 रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में जैक क्रॉली को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बेन डकेट (62) और ओली पोप (106) ने शानदार साझेदारी कर इंग्लैंड को संकट से निकाला। हैरी ब्रूक ने भी 99 रन की अहम पारी खेली, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें शतक से एक रन पहले रोक दिया।

एक समय इंग्लैंड ने 276 पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे, जिससे लग रहा था कि टीम 400 के करीब भी नहीं पहुंचेगी। मगर जैमी स्मिथ (40) और क्रिस वोक्स (38) की उपयोगी पारियों की बदौलत इंग्लिश टीम 465 रन तक पहुंच गई। बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके, लेकिन इसके बावजूद भारत को केवल 6 रन की मामूली बढ़त मिल पाई।

दूसरी पारी में ऋषभ पंत का शतक

भारत की दूसरी पारी में जहां यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और करुण नायर बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। वहीं ऋषभ पंत ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई। पंत ने लगातार दूसरी पारी में भी शतक जड़ा। वह टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दुनिया के केवल दूसरे विकेटकीपर बने। साथ ही उन्होंने एमएस धोनी का भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इस पारी में साई सुदर्शन ने 30 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने संयमित अंदाज में खेलते हुए 137 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इन पारियों की बदौलत भारत ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए और इंग्लैंड को 371 रन का लक्ष्य दिया।

इंग्लैंड ने रचा इतिहास

लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने 371 रनों का टारगेट हासिल कर भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह इंग्लैंड की अपनी सरज़मीं पर सफलतापूर्वक चेज किया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा। इससे पहले 2022 में बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ ही 378 रन का लक्ष्य हासिल किया था।

इस मुकाबले में बेन डकेट ने 149 रन की शानदार पारी खेली। वहीं जैक क्रॉली ने 65 रन बनाए। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 188 रनों की अहम साझेदारी की। ओली पोप और हैरी ब्रूक कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन अनुभवी जो रूट ने नाबाद 53 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत तक पहुंचाया।

Tags

Next Story