IND vs ENG: इस तारीख को इंग्लैंड लौटेंगे हेड कोच गौतम गंभीर, भारतीय टीम को मिली बड़ी राहत

Gautam Gambhir Travel Plan: इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले बड़ी राहत मिली है। पारिवारिक इमरजेंसी के चलते भारत लौटे हेड कोच गौतम गंभीर अब दोबारा टीम से जुड़ने को तैयार हैं। खबर है कि गंभीर मंगलवार को इंग्लैंड लौटेंगे और 20 जून से लीड्स में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले ही टीम इंडिया के कैंप में शामिल हो जाएंगे।
पारिवारिक संकट के बाद अब टीम से जुड़ेंगे गंभीर
गौतम गंभीर की मां को हाल ही में दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके चलते भारतीय टीम के हेड कोच को अचानक स्वदेश लौटना पड़ा। अब स्थिति सामान्य हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गंभीर की मां की तबीयत में सुधार है। वह मंगलवार को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। उसी दिन वे टीम इंडिया के साथ फिर से जुड़ जाएंगे।
गंभीर की गैरमौजूदगी में सहायक कोचों ने संभाली कमान
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर ने बेकेनहैम में खेले गए भारत बनाम भारत ए के बीच इंट्रा-स्क्वाड मैच में हिस्सा नहीं लिया, जो बिना दर्शकों के खेला गया था। उनकी गैरमौजूदगी में सहायक कोच रेयान टेन डोएशे, बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने टीम की तैयारियों की कमान संभाली। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम 2007 के बाद इंग्लैंड में पहली सीरीज जीतने की कोशिश में जुटी है।
इंग्लैंड में चुनौतीपूर्ण होगी भारत की राह
भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड दौरा आसान नहीं होने वाला है। भारत ए ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनौपचारिक टेस्ट मैच खेले, जहां बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन असली परीक्षा अब मुख्य टीम के सामने है। सीरीज से पहले इंट्रा-स्क्वाड मैच का आयोजन बंद स्टेडियम में किया गया ताकि रणनीति को गुप्त रखा जा सके।
गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल के लिए यह दौरा बड़ी चुनौती है, क्योंकि इसी सीरीज से भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के नए चक्र की शुरुआत कर रहा है। पिछली दो टेस्ट सीरीज में भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जिससे दबाव और भी बढ़ गया है।
