रोमांचक मोड़ पर IND vs ENG पहला टेस्ट: बुमराह का पंजा, केएल राहुल की सधी हुई पारी, जानें तीसरे दिन का पूरा हाल

बुमराह का पंजा, केएल राहुल की सधी हुई पारी, जानें तीसरे दिन का पूरा हाल
X

IND vs ENG Highlights Day 3: लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने मुकाबले को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया है। स्टंप्स तक टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं। अब कुल बढ़त 96 रनों की हो चुकी है। केएल राहुल 47 रन पर नाबाद हैं और कप्तान शुभमन गिल उनका साथ निभा रहे हैं। एक तरफ राहुल ने मोर्चा संभाल लिया है। वहीं दूसरी तरफ साई सुदर्शन अच्छी शुरुआत के बावजूद बेन स्टोक्स की चाल का शिकार होकर अपना विकेट गंवा बैठे।

शतक से चूके ब्रूक

लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने 209/3 से आगे खेलना शुरू किया। पारी के शुरुआती क्षणों में ही प्रसिद्ध कृष्णा ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई, जब उन्होंने शतकवीर ओली पोप को 106 रन पर आउट किया। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स भी कुछ खास नहीं कर सके और 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

हैरी ब्रूक ने मौका मिलने का पूरा फायदा उठाया। दो बार जीवनदान मिलने के बाद उन्होंने 99 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक पूरा करने से पहले ही प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट करवा दिया। इस विकेट ने भारत को बड़ी राहत दी।

बुमराह-कृष्णा ने किया कमाल

तीसरे दिन एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम 400 रनों तक भी नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन जैमी स्मिथ (40 रन) और क्रिस वोक्स (38 रन) ने लोवर मिडिल ऑर्डर में उपयोगी पारियां खेलकर स्कोर को 465 तक पहुंचा दिया। भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह सबसे सफल रहे, जिन्होंने 5 विकेट लेकर अपनी उपयोगिता फिर साबित की।

प्रसिद्ध कृष्णा ने भी लय में गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। वहीं मोहम्मद सिराज ने शुरुआती ओवरों में संघर्ष जरूर किया, लेकिन पारी के अंत में 2 अहम विकेट निकालकर इंग्लिश टीम को समेट दिया। भारत को पहली पारी में 6 रनों की मामूली बढ़त मिली है।

राहुल ने संभाली कमान

लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 6 रनों की मामूली बढ़त लेने के बाद जब टीम इंडिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले पारी के शतकवीर यशस्वी जायसवाल इस बार सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल और डेब्यूटेंट साई सुदर्शन ने मोर्चा संभालते हुए 66 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

बेन स्टोक्स के माइंड गेम में उलझकर सुदर्शन एक फील्ड प्लेसमेंट में फंस गए और उसी जगह कैच थमा बैठे, जहां पिछली गेंद पर स्टोक्स ने फील्डर लगाया था। उन्होंने 30 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल 47 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं । भारत की कुल बढ़त 96 रन तक पहुंच चुकी है।

Tags

Next Story