IND vs ENG Day3 Highlights: तीसरे दिन सिराज-आकाशदीप का कहर, इंग्लैंड की पारी 218 पर सिमटी, भारत को 244 रन की बढ़त

IND vs ENG Day3 Highlights
IND vs ENG 2nd Test Day3 Highlights: बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है। पहली पारी में 180 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में एक विकेट पर 64 रन जोड़ दिए हैं। अब कुल बढ़त 244 रन की हो चुकी है। तीसरे दिन का सितारा रहे मोहम्मद सिराज, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी को 407 रन पर समेटा और 6 अहम विकेट अपने नाम किए।
सिराज का डबल वार
तीसरे दिन इंग्लैंड ने 77/3 से अपनी पहली पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाज हावी रहे। मोहम्मद सिराज ने दिन के पहले ही स्पैल में आग उगलती गेंदों से जो रूट और बेन स्टोक्स को लगातार दो गेंदों पर पवेलियन भेज दिया। रूट 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही इंग्लैंड की आधी टीम महज 84 रन पर वापस लौट चुकी थी। इसके बाद हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ ने जिम्मेदारी संभाली।
ब्रूक-स्मिथ की तिहरी शतकीय साझेदारी
हैरी ब्रूक ने 158 रन की शानदार पारी खेली। वहीं जैमी स्मिथ 184 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 303 रनों की जबरदस्त साझेदारी की और इंग्लैंड को शुरुआती झटकों से उबारा। एक समय इंग्लिश टीम 5 विकेट पर 387 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिख रही थी, लेकिन इसके बाद मैच ने अचानक करवट ली। भारतीय गेंदबाजों ने अगले 21 रनों के भीतर इंग्लैंड के शेष 5 विकेट निकाल लिए और पूरी टीम 407 रन पर सिमट गई। भारत को पहली पारी में 180 रन की बड़ी बढ़त हासिल हुई, जिससे टीम इंडिया का पलड़ा भारी हो गया।
भारतीय गेंदबाजी की कमान इस मैच में मोहम्मद सिराज ने बखूबी संभाली। सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए और इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। वह लगातार विदेशी सरजमीं पर भारत के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज साबित हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बाद अब उन्होंने इंग्लैंड में भी 5-विकेट हॉल लेकर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया। वहीं आकाशदीप ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके। इन दोनों ही गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पूरी पारी को समेटते हुए भारत के लिए सभी 10 विकेट हासिल किए।
भारत ने बढ़त को किया मजबूत
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 13 ओवरों में एक विकेट पर 64 रन बना लिए हैं और अब उसकी कुल बढ़त 244 रन हो चुकी है। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे, लेकिन इसके बाद केएल राहुल (28 रन) और करुण नायर (7 रन) ने संभलकर खेलते हुए दिन का खेल खत्म किया।
