IND vs ENG Day 2 Highlights: भारत की बड़ी पारी के जवाब में इंग्लैंड की सधी हुई शुरुआत, ओली पोप का 9वां शतक...

IND vs ENG 1st Test Day 2 Score
IND vs ENG 1st Test Day 2 Highlights: लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 209 रन बनाए। बता दें कि टीम पहली पारी में भारत से अभी भी 262 रन पीछे है। भारत के लिए दिन के हीरो जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने तीनों विकेट चटकाए। इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने 62 रनों की अहम पारी खेली। ओली पोप 100 रन बनाकर नाबाद लौटे।
उपकप्तान ऋषभ पंत का शतक
दूसरे दिन भारतीय टीम ने 359/3 के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। पहले दिन शतक जड़ चुके कप्तान शुभमन गिल के बाद उपकप्तान ऋषभ पंत ने भी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक पूरा किया। इस उपलब्धि के साथ ही पंत भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने एमएस धोनी के 6 शतकों को पीछे छोड़ा। वहीं करीब आठ साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले करुण नायर के लिए यह दिन खास नहीं रहा। वे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
स्टोक्स-टंग ने बरपाया कहर
एक समय भारतीय टीम मज़बूती से 3 विकेट पर 430 रन बनाकर खेल रही थी, लेकिन इसके बाद जैसे ही एक विकेट गिरा, पूरी पारी बिखरती चली गई। टीम इंडिया ने अपने अगले 7 विकेट सिर्फ 71 रनों के अंदर गंवा दिए। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और तेज़ गेंदबाज़ जोश टंग ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए चार-चार विकेट झटके। बता दें भारत के आखिरी 5 विकेट गिराने में इंग्लैंड को महज 18 रन ही खर्च करने पड़े। इस अचानक आए पतन ने भारत को 471 रनों पर सिमटने पर मजबूर कर दिया।
जसप्रीत बुमराह ने झटके 3 विकेट
इंग्लैंड जब बल्लेबाजी करने उतरा तो जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में जोरदार शुरुआत दी। उन्होंने जैक क्राउली को महज 4 रन पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बेन डकेट और ओली पोप के बीच 122 रनों की मजबूत साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजों को मुश्किल में डाल दिया। 28वें ओवर में बुमराह ने एक बार फिर टीम को राहत दी और डकेट को क्लीन बोल्ड कर सफलता दिलाई।
बुमराह ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए दो और मौके बनाए, लेकिन यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा ने उनके कैच छोड़ दिए। प्रसिद्ध कृष्णा काफी महंगे साबित हुए।वहीं मोहम्मद सिराज ने कुछ अच्छे स्पेल डाले लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे दिन टीम इंडिया को जितनी भी सफलता मिली, उसका पूरा श्रेय बुमराह को ही गया जिन्होंने तीनों विकेट अपने नाम किए।
