IND VS ENG DAY 2: एजबेस्टन की बाउंड्री छेड़छाड़ पर बवाल, इंग्लिश खिलाड़ी ने खुद खोली पोल

IND VS ENG DAY 2
Edgbaston Cricket Ground boundary Shorter: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 310 रन बना लिए। इस मुकाबले में एक बड़ा खुलासा सामने आया है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर स्टीवन फिन ने बताया कि इस टेस्ट मैच में बाउंड्री लाइन को सामान्य टेस्ट मुकाबलों की तुलना में छोटा कर दिया गया है। उनके इस बयान ने फैंस को चौंका दिया है। फिन ने इस बदलाव के पीछे की वजह भी खुद ही बताई, जिससे इंग्लैंड की रणनीति पर कई सवाल उठने लगे हैं।
स्टीवन फिन का खुलासा
पूर्व इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने एजबेस्टन टेस्ट की बाउंड्री को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बीबीसी ब्रॉडकास्ट पर बात करते हुए फिन ने कहा, "हम लोग एजबेस्टन में थे। मैं बाउंड्री लाइन के पास खड़ा था और ये सामान्य टेस्ट मैचों की तुलना में काफी छोटी लग रही थी।"
उन्होंने बताया कि इंग्लैंड टीम चाहती थी कि वो टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करे और फिर चौथी पारी में मिले लक्ष्य को आसानी से चेज कर सके। इसी रणनीति के तहत मैदान की बाउंड्री को छोटा किया गया, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी हो और लक्ष्य तक पहुंचना सरल हो जाए। इस बयान के बाद इंग्लैंड की मंशा और खेल भावना को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की एक खास रणनीति देखने को मिली है।टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी और फिर चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा। इस फॉर्मूले ने उन्हें कई मौकों पर सफलता दिलाई है। भारत के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड ने 371 रन का बड़ा लक्ष्य सिर्फ पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
अब स्टीवन फिन के बाउंड्री को छोटा किए जाने वाले बयान ने इस रणनीति पर और भी सवाल खड़े कर दिए हैं। कई फैंस और विशेषज्ञ इस पर हैरानी जता रहे हैं कि क्या इंग्लैंड अपनी घरेलू परिस्थितियों को इस हद तक बदल रहा है ताकि लक्ष्य का पीछा करना और आसान हो जाए।
शुभमन गिल का शतक
एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड पर दबाव बना दिया। कप्तान शुभमन गिल ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए शानदार शतक जड़ा और दिन का खेल खत्म होने तक 114 रन पर नाबाद रहे। उनके साथ रवींद्र जडेजा भी 41 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
टीम इंडिया को तेज शुरुआत यशस्वी जायसवाल ने दी, जिन्होंने 87 रनों की तूफानी पारी में 13 चौके लगाए। केएल राहुल इस बार उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। करुण नायर ने 31, ऋषभ पंत ने 25 और युवा खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी ने 1 रन का योगदान दिया।
