IND vs ENG 5th Test: जानिए भारत-इंग्लैंड के बीच अंतिम टेस्ट मैच की तारीख, वेन्यू और समय

IND vs ENG 5th Test
IND vs ENG 5th Test Match 2025 Date Time: भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक टेस्ट सीरीज़ अब अपने अंतिम चरण में पहुँच गई है। दोनों टीमों के बीच अब तक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है। सीरीज़ का आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। फ़िलहाल इंग्लैंड की टीम सीरीज़ में 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में यह मुकाबला भारत के लिए 'करो या मरो' जैसा हो गया है।
अगर टीम इंडिया यह मुकाबला जीत लेती है तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी, लेकिन हार या ड्रॉ की स्थिति में सीरीज इंग्लैंड के नाम हो जाएगी। इस निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम की अगुआई युवा कप्तान शुभमन गिल करने वाले हैं, जबकि इंग्लैंड की कमान अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के हाथों में होगी।
ओवल में भारत का इतिहास
केनिंग्टन ओवल में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड अब तक बेहद साधारण रहा है। भारत ने इस ऐतिहासिक मैदान पर कुल 15 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ दो बार जीत मिली है। छह मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि सात मैच ड्रॉ रहे। टीम इंडिया ने यहां पहली बार अगस्त 1936 में टेस्ट मैच खेला था, जहां उसे नौ विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
इसके बाद 1946 और 1952 में खेले गए मैच ड्रॉ रहे, लेकिन 1959 में भारत को पारी और 27 रन से करारी शिकस्त मिली। भारत ने ओवल में अपनी पहली जीत अगस्त 1971 में दर्ज की थी, जब उसने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया था। हालांकि पिछले 10 मैचों में भारत सिर्फ एक ही मुकाबला जीत पाया है, जिससे साफ है कि इस मैदान पर टीम इंडिया को इतिहास पलटना होगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट कब और कहां होगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 31 जुलाई 2025 को खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। इस रोमांचक मुकाबले की मेजबानी लंदन का ऐतिहासिक केनिंग्टन ओवल स्टेडियम करने वाला है, जहां दोनों टीमें सीरीज के फैसले के लिए आमने-सामने होंगी। इस मैच में जीत या हार से पूरी सीरीज का रुख तय हो जाएगा। इसलिए यह मुकाबला बेहद अहम माना जा रहा है।
