IND vs ENG 4th Test Highlights: टेस्ट में दिखा टी20 जैसा रोमांच, ड्रॉ में भी भारत ने इंग्लैंड को कर दिया परेशान

टेस्ट में दिखा टी20 जैसा रोमांच, ड्रॉ में भी भारत ने इंग्लैंड को कर दिया परेशान
X

IND vs ENG 4th Test Highlights: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला गया भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला ड्रॉ रहा, लेकिन मुकाबले में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। पहली पारी में 311 रनों से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने जोरदार वापसी की। पांचवें दिन तीन शतक लगाकर मैच को बचा लिया। शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर भारत ने दूसरी पारी में 425 रन बनाए।

पहले ही ओवर में गिर गए दो विकेट

भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। जब टीम पहली पारी में 358 रन बनाकर 311 रनों से पिछड़ी हुई थी, तब मुकाबले पर इंग्लैंड की पकड़ बेहद मजबूत दिख रही थी। रही-सही कसर उस समय पूरी हो गई जब दूसरी पारी की पहली ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन बिना खाता खोले आउट हो गए। 0 के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद भारत पर हार का खतरा मंडराने लगा था, लेकिन इसके बाद टीम ने जो जज्बा दिखाया वो काबिल-ए-तारीफ था।

राहुल और गिल की जुझारू साझेदारी

बड़े लक्ष्य के सामने जब टीम इंडिया शुरुआत में दो विकेट गंवा चुकी थी, तब क्रीज पर आए केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाज़ों ने मुश्किल हालात में बेहतरीन संयम और परिपक्वता का परिचय दिया। चौथे दिन का तीसरा सेशन पूरी तरह भारत के नाम रहा, जहां राहुल और गिल ने न केवल विकेट संभाले रखे, बल्कि लगातार रन भी जोड़ते रहे।

पांचवें दिन केएल राहुल दुर्भाग्यवश 90 रन पर आउट हो गए, लेकिन तब तक वह अपनी भूमिका निभा चुके थे। दूसरी तरफ शुभमन गिल ने शानदार अंदाज़ में सीरीज का चौथा शतक जड़ा और 103 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दोनों ने मिलकर 188 रनों की अहम साझेदारी कर भारत को संकट से निकालते हुए मैच को ड्रॉ की ओर मोड़ने की मजबूत नींव रख दी।

वाशिंगटन सुंदर का प्रमोशन

दूसरी पारी में टीम इंडिया ने रणनीतिक बदलाव करते हुए वाशिंगटन सुंदर को नंबर-5 पर प्रमोट किया, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। आमतौर पर इस क्रम पर ऋषभ पंत बल्लेबाज़ी करते हैं, लेकिन इस बार सुंदर को भेजा गया। उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया। कप्तान शुभमन गिल के आउट होने के बाद भारत पर फिर से दबाव था, लेकिन सुंदर ने एक छोर मजबूती से संभाले रखा।

दूसरे छोर पर रवींद्र जडेजा भी लय में आते गए। दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर इंग्लैंड के जीत के मंसूबों पर पानी फेर दिया। सुंदर की क्लासिक टेस्ट पारी और जडेजा की सधी हुई बल्लेबाज़ी ने भारत को स्थिरता दी । टीम को मैच ड्रॉ की ओर ले जाने में अहम भूमिका निभाई।

Tags

Next Story