IND vs ENG 1st Test Day: कौन हैं शोएब बशीर, जिन्होंने कप्तान शुभमन गिल को सर्वोच्च स्कोर बनाने से रोका?

कौन हैं शोएब बशीर, जिन्होंने कप्तान शुभमन गिल को सर्वोच्च स्कोर बनाने से रोका?
X

Shubman Gill Dismissed In Leeds Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन की शुरुआत रोमांचक रही। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत क्रीज पर जमकर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन पहले सेशन में ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। कप्तान गिल अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ स्कोर की ओर बढ़ रहे थे, तभी इंग्लैंड के युवा स्पिनर शोएब बशीर ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। गिल की शानदार पारी यहीं खत्म हो गई। वह अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाने से चूक गए।

आखिर कौन हैं शोएब बशीर

भारतीय कप्तान शुभमन गिल को आउट करने वाले इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर का भी एक दिलचस्प पाकिस्तानी कनेक्शन है। उनका जन्म इंग्लैंड में हुआ, लेकिन उनके माता-पिता पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं। इसी वजह से शोएब बशीर को पाकिस्तानी मूल का ब्रिटिश क्रिकेटर माना जाता है। उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि ने उन्हें क्रिकेट की दुनिया में एक अलग पहचान दिलाई है। अब भारत के खिलाफ उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें चर्चा में ला दिया है।

हाईएस्ट स्कोर से चूके कप्तान गिल

शुभमन गिल ने लीड्स टेस्ट में कप्तान के रूप में 227 गेंदों में 147 रनों की बेहतरीन पारी खेली। मैच के पहले ही दिन शतक जड़कर उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। गिल कप्तान के तौर पर टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। इस खास सूची में अब उनका नाम विजय हजारे, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के साथ जुड़ गया है।

शुभमन गिल ने लीड्स टेस्ट में 147 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वह एक ऐतिहासिक कीर्तिमान से चूक गए। बतौर कप्तान अपने पहले ही टेस्ट मैच में गिल 75 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब पहुंच गए थे। यह रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी विजय हजारे के नाम है, जिन्होंने 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली में नाबाद 164 रनों की पारी खेली थी। अगर गिल 17 रन और बना लेते तो वह हजारे के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते।

Tags

Next Story