IND vs AUS: स्टंप्स से टकराई गेंद, फिर भी नॉटआउट रहे स्टीव स्मिथ, ICC के इस नियम ने दिया जीवनदान, जानें...

स्टंप्स से टकराई गेंद, फिर भी नॉटआउट रहे स्टीव स्मिथ, ICC के इस नियम ने दिया जीवनदान, जानें...
X

IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जा रहा है, जहां एक हैरान करने वाली घटना घटी। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को एक नियम के चलते आउट नहीं दिया गया, जबकि गेंद स्टंप्स से टकराई थी। दरअसल, यह घटना 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई, जब भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल की गेंद पर स्मिथ ने डिफेंस करने की कोशिश की। गेंद उनके पैड से हल्का एज लेकर सीधे स्टंप्स से टकराई। हालांकि, गिल्लियां नहीं गिरीं और स्मिथ नॉटआउट रहे।

आईसीसी के नियम के अनुसार, यदि गिल्लियां नहीं गिरतीं, तो बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जा सकता। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के कप्तान को जीवनदान मिल गया, जिससे लग रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज इस मुकाबले में किस्मत लेकर उतरे हैं।

जानिए क्या कहता है ICC का नियम?

स्टीव स्मिथ को आउट नहीं दिए जाने की वजह जानने से पहले यह समझना जरूरी है कि आखिर हुआ क्या था। दरअसल, स्मिथ के शॉट खेलने के बाद गेंद धीरे-धीरे लुढ़कते हुए ऑफ-स्टंप के बेस से टकराई, लेकिन गिल्लियां नहीं गिरीं। इस किस्मत के सहारे स्मिथ नॉटआउट रहे। अब अगर आईसीसी के नियम की बात करें, तो MCC के लॉ 29 के मुताबिक किसी भी बल्लेबाज को आउट देने के लिए कम से कम एक गिल्ली का पूरी तरह से स्टंप्स के ऊपर से हटना जरूरी है।

अगर गिल्लियां नहीं गिरतीं, तो कम से कम एक स्टंप का पूरी तरह जमीन से उखड़ना जरूरी है। स्मिथ के मामले में न तो गिल्लियां गिरीं और न ही कोई स्टंप उखड़ा, इसलिए उन्हें आउट नहीं दिया गया। इसी नियम ने स्मिथ को जीवनदान दिला दिया।

दो लगातार गेंदों पर स्टीव स्मिथ को मिले दो जीवनदान

14वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टीव स्मिथ के साथ एक दिलचस्प वाकया हुआ। दरअसल, इससे ठीक एक गेंद पहले ही वो रन आउट होने से बाल-बाल बचे थे। स्मिथ ने शॉर्ट फाइन लेग की तरफ शॉट खेला और सिंगल लेने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन दूसरी छोर पर खड़े मार्नस लाबुशेन ने रन लेने से इनकार कर दिया। इस बीच रन आउट का मौका बना, लेकिन वरुण चक्रवर्ती फील्डिंग में चूक गए। वह गेंद को एक बार में नहीं पकड़ पाए, जिससे स्मिथ सुरक्षित क्रीज में लौट आए। इसके बाद, 22वें ओवर में एक और मौका आया जब मोहम्मद शमी की गेंद पर स्मिथ का कैच छूट गया। इस तरह स्मिथ को लगातार मौके मिलते रहे और वह क्रीज पर टिके रहे।

Tags

Next Story