ICC Women Ranking: महिला टी20 रैंकिंग में भारत का दबदबा,शेफाली-स्मृति ने लगाई बड़ी छलांग

ICC Women Ranking
X

ICC Women Ranking

ICC Women Ranking: भारतीय महिला टीम की विस्फोटक ओपनर शेफाली वर्मा ने टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में जोरदार वापसी की है। इंग्लैंड के खिलाफ हालिया सीरीज में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का ईनाम उन्हें ताजा ICC रैंकिंग में मिला है, जहां उन्होंने चार स्थान की छलांग लगाते हुए टॉप 10 में जगह बना ली है। अब शेफाली 655 अंकों के साथ 9वें स्थान पर पहुंच गई हैं ।

शेफाली वर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में जबरदस्त फॉर्म दिखाई। उन्होंने 158.56 के स्ट्राइक रेट से कुल 176 रन बनाए। भारत की ऐतिहासिक 3-2 सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने टीम को कई मौकों पर मजबूत शुरुआत दिलाई।

राधा यादव को मिला फायदा

ICC की ताजा महिला टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में भारत की सीनियर ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा को एक स्थान का नुकसान हुआ है। अब वह तीसरे स्थान पर खिसक गई हैं। दूसरी तरफ राधा यादव को तीन स्थान की छलांग के साथ 15वां स्थान हासिल हुआ है।

अरुंधति रेड्डी ने दोनों रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग

भारतीय ऑलराउंडर अरुंधति रेड्डी ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार गेंदबाजी की। इसके चलते वह गेंदबाजों की रैंकिंग में चार स्थान ऊपर चढ़कर 39वें स्थान पर पहुंच गई हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में भी उन्होंने 26 स्थान की बड़ी छलांग लगाई है। अब वह 80वें स्थान पर काबिज हैं।

रैंकिंग में जबरदस्त उछाल

इंग्लैंड की ओर से सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाली सोफिया डंकले ने 151 रन बनाए। इसका फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला। वह बल्लेबाजों की सूची में सात स्थान की छलांग लगाकर 19वें नंबर पर पहुंच गई हैं। वहीं अनुभवी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने भी 19 स्थान का लंबा सफर तय करते हुए 45वें स्थान पर जगह बनाई है।

Tags

Next Story