ICC Test Ranking: इंग्लैंड से मिली हार के बावजूद भारतीय बल्लेबाजों को फायदा, पंत, गिल और राहुल की टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त उछाल

𝑰𝒏𝒅𝒊𝒂𝒏 𝑩𝒂𝒕𝒕𝒆𝒓𝒔 𝒊𝒏 𝑰𝑪𝑪 𝑻𝒆𝒔𝒕 𝑹𝒂𝒏𝒌𝒊𝒏𝒈𝒔: भारत को भले ही पहले टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन यह मैच टीम के कुछ बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित हुआ। मैच में 149 रनों की पारी खेलने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बेन डकेट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की। इस रैंकिंग में शुभमन गिल, ऋषभ पंत और केएल राहुल को बड़ी छलांग मिली है।
टॉप-10 में पंत और यशस्वी का नाम
ऋषभ पंत ने टेस्ट इतिहास में खास मुकाम हासिल कर लिया है। वे दूसरे ऐसे विकेटकीपर बने हैं जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया। पहली पारी में उन्होंने 134 और दूसरी पारी में 118 रन की तूफानी पारियां खेलीं। उनके इस शानदार प्रदर्शन का असर आईसीसी रैंकिंग पर भी पड़ा, जिसमें वे एक स्थान ऊपर आकर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। पंत के अब 801 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं। टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची में यशस्वी जायसवाल भी शामिल हैं, जिन्होंने पहली पारी में शतक जड़ा था। वह अपनी पुरानी पोजीशन पर कायम हैं।
गिल और राहुल की रैंकिंग में उछाल
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के दम पर केएल राहुल और शुभमन गिल को आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में बड़ा फायदा मिला है। कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में 147 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसके चलते वे पांच स्थान की छलांग लगाकर अब 20वें नंबर पर पहुंच गए हैं। दूसरी पारी में वे सिर्फ 8 रन ही बना सके। दूसरी तरफ केएल राहुल ने पहली पारी में अहम 42 रन और दूसरी पारी में दमदार 137 रन बनाए। इस प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने 10 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है। अब वे 48वें स्थान से सीधे 38वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
बेन डकेट की रैंकिंग में छलांग
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बेन डकेट को आईसीसी रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। मैच की पहली पारी में 62 और दूसरी पारी में मैच विजयी 149 रन बनाने वाले डकेट बल्लेबाजी रैंकिंग में 5 स्थान ऊपर चढ़कर टॉप-10 में पहुंच गए हैं। अब उनके 787 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं। वे 8वें स्थान पर काबिज हैं। उनके इस प्रदर्शन ने इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई।
