Hockey Asia Cup: एशिया कप से पाकिस्तान बाहर, ओमान ने भी किया किनारा, अब इन टीमों को मिली जगह

एशिया कप हॉकी 2025
Pakistan out of Asia Hockey Cup 2025: एशिया कप हॉकी 2025 से पहले बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पाकिस्तान ने 29 अगस्त से शुरू होने वाले टूर्नामेंट से अपना नाम आधिकारिक रूप से वापस ले लिया है। ओमान ने भी प्रतियोगिता से किनारा कर लिया, जिसके बाद बांग्लादेश और कजाकिस्तान को हिस्सा लेने का मौका मिला है।
पाकिस्तान का आखिरी वक्त में बड़ा फैसला
मंगलवार सुबह ही पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने एशिया कप में टीम भेजने से आधिकारिक रूप से इनकार कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हॉकी इंडिया के सूत्रों ने इस फैसले की पुष्टि की है। इतना ही नहीं ओमान ने भी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। दोनों टीमों की एग्जिट के बाद आयोजकों ने तुरंत बदलाव करते हुए बांग्लादेश और कजाकिस्तान को टूर्नामेंट के ड्रॉ में शामिल कर लिया है।
सुरक्षा का हवाला देकर पीछे हटा पाकिस्तान
काफी समय से पाकिस्तान टीम के एशिया कप 2025 से हटने की अटकलें लगाई जा रही थीं। करीब एक महीने पहले पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में टीम भेजने से इनकार कर दिया था। इसके बावजूद भारत सरकार ने खेल भावना दिखाते हुए पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को वीजा जारी कर दिया था, लेकिन आखिरी समय में पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से बाहर होने का आधिकारिक ऐलान कर दिया।
हॉकी वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हुआ पाकिस्तान
पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन के इस फैसले का सबसे बड़ा नुकसान खुद उसकी टीम को हुआ है। एशिया कप जीतने वाली टीम को सीधे हॉकी वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने का मौका मिलता है, लेकिन टूर्नामेंट से हटने के कारण पाकिस्तान ने यह अवसर गंवा दिया। विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से पाकिस्तान ने खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है। अब उसकी वर्ल्ड कप में वापसी बेहद मुश्किल हो जाएगी।
