Hockey Asia Cup 2025: हरमनप्रीत की हैट्रिक से चमकी टीम इंडिया, जीत के साथ किया अभियान का आगाज़

हरमनप्रीत की हैट्रिक से चमकी टीम इंडिया, जीत के साथ किया अभियान का आगाज़
X

Hockey Asia Cup 2025: हॉकी एशिया कप 2025 का आगाज़ भारत के लिए शानदार रहा। मेजबान टीम ने बिहार के राजगीर में खेले गए अपने पहले ही मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज की। पूल-ए के इस मुकाबले में टीम इंडिया ने कड़े संघर्ष के बाद चीन को 4-3 से मात देकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की।

हरमनप्रीत की हैट्रिक

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक जमाई। उन्होंने 20वें, 33वें और 47वें मिनट में गोल दागे। वहीं, जुगराज सिंह ने दूसरे क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर पर भारत के लिए पहला गोल किया। चीन की ओर से दू शिहाओ, चेन बेन्हाई और गाओ जीशेंग ने गोल किए। खास बात यह रही कि मुकाबले के सभी 7 गोल पेनल्टी कॉर्नर से बने।

चीन ने शुरुआती बढ़त बनाई

मैच की शुरुआत में भारत ने आक्रामक खेल दिखाया और दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, लेकिन उन्हें गोल में बदलने में नाकाम रहा। इसी बीच 13वें मिनट में चीन ने बढ़त बना ली। दू शिहाओ ने पेनल्टी कॉर्नर पर लो ड्रैग-फ्लिक मारा, जो भारतीय डिफेंडर की स्टिक से टकराकर गोल पोस्ट के अंदर चला गया।

दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही भारत ने मैच में वापसी की। 18वें मिनट में जुगराज सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर जोरदार ड्रैग-फ्लिक मारकर स्कोर बराबर किया। इसके सिर्फ 2 मिनट बाद कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने भी पेनल्टी कॉर्नर पर शानदार गोल दागा और भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी।

Tags

Next Story