IN-W vs SL-W: भारतीय महिला टीम का ऐतिहासिक प्रदर्शन, विदेशी धरती पर बनाया सबसे बड़ा स्कोर

ODI Tri Series Final
Highest Score on Foreign Soil: भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे ट्राई सीरीज के फाइनल में नया इतिहास रच दिया। स्मृति मंधाना के धमाकेदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने विदेशी धरती पर अपना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 342 रन बनाए, जो महिला वनडे क्रिकेट में विदेशी धरती पर भारत का सबसे बड़ा स्कोर है। मंधाना ने महज 92 गेंदों में शतक जड़कर टीम की इस ऐतिहासिक पारी की नींव रखी।
विदेशी मैदान पर टीम इंडिया का सर्वोच्च स्कोर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में 50 ओवर में 7 विकेट पर 342 रन बनाकर विदेशी धरती पर अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर इतिहास रच दिया। इससे पहले 2022 में इंग्लैंड के कैंटरबरी में भारत ने 5 विकेट पर 333 रन बनाए थे, जो तब तक का सर्वश्रेष्ठ विदेशी स्कोर था। वहीं 2018 में किम्बरली में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 302 रन बनाए थे।
इसके अलावा 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में भारत ने 2 विकेट पर 289 रन बनाए थे। 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ डर्बी में 3 विकेट पर 281 रन का स्कोर खड़ा किया था।
भारतीय बल्लेबाजों की धमाकेदार पारी
वनडे ट्राई सीरीज के फाइनल में भारतीय बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली और ताबड़तोड़ रन बनाए। ओपनर स्मृति मंधाना ने 101 गेंदों में 15 चौकों और 2 छक्कों की मदद से शानदार 116 रनों की पारी खेली। उन्होंने प्रतीका रावल (30 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े, फिर हरलीन देओल (47 रन) के साथ 120 रनों की अहम साझेदारी की।
इसके बाद हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों में तेजतर्रार 41 रन बनाए और जेमिमा रोड्रिक्स ने 29 गेंदों पर 44 रनों की आक्रामक पारी खेली। इन सभी बल्लेबाजों के योगदान से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ एक विशाल स्कोर खड़ा कर मैच पर पूरी तरह पकड़ बना ली।
श्रीलंकाई गेंदबाजी की बुरी हालत
भारतीय बल्लेबाजों के आगे श्रीलंका की गेंदबाजी बिल्कुल बेअसर नज़र आई। सभी गेंदबाजों को जमकर रन पड़े और कोई भी उन्हें रोक नहीं सका। मल्कि मदारा ने 10 ओवर में 74 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि देवमी विहांगा ने भी 10 ओवर में 69 रन देकर 2 विकेट लिए।
सुगांदिका कुमारी ने 10 ओवर में 59 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं इनोका राणावीरा को एकमात्र सफलता मिली। कुल मिलाकर श्रीलंकाई गेंदबाज भारतीय बैटरों के सामने पूरी तरह बेबस नज़र आए।
