ENG vs ZIM: हैरी ब्रूक का जबरदस्त एक हाथ वाला कैच, बेन स्टोक्स भी रह गए दंग, देखें VIDEO

हैरी ब्रूक का जबरदस्त एक हाथ वाला कैच, बेन स्टोक्स भी रह गए दंग, देखें VIDEO
X

England Cricket Team Beat Zimbabwe: इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पारी और 45 रनों से बड़ी जीत हासिल की। ​​इस जीत में हैरी ब्रूक का एक शानदार और अद्भुत कैच सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। ब्रूक ने बेहद मुश्किल परिस्थिति में एक जबरदस्त कैच लपका, जिसके कारण जिम्बाब्वे की दूसरी पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई और उनकी टीम को पारी से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने छह विकेट पर 565 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। दूसरी तरफ जिम्बाब्वे पहली पारी में 265 और दूसरी पारी में 255 रन ही बना सका।

कैच देखकर हैरान रह गए स्टोक्स

जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। वेस्ली मधेवेरे (31 रन) ने सिंकदर रजा (60 रन) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी कर मैच को फिर से रोमांचक बना दिया था। कप्तान बेन स्टोक्स की एक उछाल भरी गेंद मधेवेरे के बैट के किनारे से लगकर दूसरी स्लिप की तरफ जा रही थी। इसी दौरान ब्रूक ने लंबा छलांग लगाकर उस लगभग असंभव कैच को लपक लिया, जिससे टीम की जीत पक्की हो गई। इस शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


इंग्लिश गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सकी जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी

ब्रूक के जबरदस्त कैच के बाद जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों का मनोबल टूट गया और उनका विकेट एक के बाद एक गिरता गया। टीम दूसरी पारी में महज 255 रन पर सिमट गई। मेहमान टीम की तरफ से सेन विलियम्स ने सर्वाधिक 88 रन बनाए, लेकिन ये प्रयास टीम को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं थे। इंग्लैंड ने पारी और 45 रनों से यह एकमात्र टेस्ट मैच आसानी से जीत लिया।

इंग्लैंड ने पारी और 45 रन से हासिल की जीत

इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जैक क्रॉली (124), बेन डकेट (140) और ओली पॉप (171) की शानदार शतकीय पारियों के दम पर 6 विकेट पर 565 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 265 रन ही बना सकी और फॉलोऑन के लिए मजबूर हुई। सलामी बल्लेबाज ब्रेन बेनेट ने 139 रन की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं कर सके। इंग्लैंड के गेंदबाजों में शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए, जिसमें तीसरे दिन फॉलोऑन में 6 विकेट शामिल हैं। वहीं एटकिंसन और स्टोक्स ने दो-दो विकेट चटकाए।

Tags

Next Story