Hall of Fame: क्रिकेट के ‘कैप्टन कूल’ एमएस धोनी को ICC ने दी नई पहचान, हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले बने 11वें भारतीय

क्रिकेट के ‘कैप्टन कूल’ एमएस धोनी को ICC ने दी नई पहचान, हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले बने 11वें भारतीय
X

MS Dhoni inducted in ICC Hall of fame : भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में शुमार एमएस धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपने सबसे बड़े सम्मान से नवाजा है। टीम इंडिया को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले धोनी को प्रतिष्ठित ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। लंदन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले आयोजित एक खास कार्यक्रम में विश्व क्रिकेट के 7 महान खिलाड़ियों को हॉल ऑफ फेम में जगह दी गई, जिसमें भारत से पहला नाम महेंद्र सिंह धोनी का था। इस सम्मान के साथ ही धोनी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले भारत के 11वें क्रिकेटर बन गए हैं।

वर्ल्ड चैंपियन कप्तान को मिला क्रिकेट का सबसे बड़ा सम्मान

हर साल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) उन महान खिलाड़ियों को हॉल ऑफ फेम में शामिल करती है, जिन्होंने क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। इसी कड़ी में इस बार टीम इंडिया को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान एमएस धोनी को यह प्रतिष्ठित सम्मान मिला।

ICC ने 2009 में हॉल ऑफ फेम की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य क्रिकेट की विरासत को संजोना और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करना है। इस बार यह विशेष कार्यक्रम लंदन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से ठीक पहले आयोजित हुआ, जिसमें विश्व क्रिकेट के सात दिग्गजों को इस गौरवशाली सूची में शामिल किया गया।

कप्तानी में रचा इतिहास

2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी से भारतीय क्रिकेट को नई पहचान दी। 2007 में पहली बार टीम की कमान संभालने वाले धोनी को उनकी बेमिसाल लीडरशिप, उपलब्धियों और क्रिकेट में अहम योगदान के लिए ICC Hall of Fame में शामिल किया गया है।

भारत के लिए 500 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले धोनी ने टीम इंडिया को 2007 का टी20 वर्ल्ड कप, 2011 का वनडे वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जिताकर इतिहास रचा। इतना ही नहीं, उनके नेतृत्व में भारत टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 टीम भी बना।

हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले भारत के 11वें क्रिकेटर

एमएस धोनी को ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने के साथ ही वे इस गौरवशाली सूची में जगह बनाने वाले भारत के 11वें क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले भारत के 10 दिग्गज इस सम्मान से नवाजे जा चुके हैं, जिनमें कपिल देव, सुनील गावस्कर, बिशन सिंह बेदी, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीनू मांकड़, डायना इडुलजी, वीरेंद्र सहवाग और नीतू डेविड शामिल हैं। वर्षों से ICC की यह परंपरा रही है कि वह क्रिकेट के दिग्गजों को उनकी विरासत और योगदान के लिए सम्मानित करता है। अब धोनी का नाम भी इस ऐतिहासिक सूची में दर्ज हो गया है।

इन 6 दिग्गजों को भी मिला हॉल ऑफ फेम में स्थान

9 जून को हुए इस खास समारोह में एमएस धोनी के अलावा विश्व क्रिकेट के 6 और दिग्गजों को ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। इसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रेम स्मिथ और स्टाइलिश बल्लेबाज हाशिम अमला, न्यूजीलैंड के स्टार स्पिनर और कप्तान डेनियल वेट्टोरी, पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान सना मीर और इंग्लैंड की दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज सारा टेलर शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी अपने-अपने देशों के लिए लंबे समय तक शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं। अब इन्हें क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित सूची में जगह देकर सम्मानित किया गया है।

Tags

Next Story