Olympics: ओलंपिक की तैयारियों में जुटी सरकार, गृहमंत्री अमित शाह ने एथलीटों को लेकर दिया बड़ा बयान

Amit Shah on 2036 Olympics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारत सरकार 2036 ओलंपिक की तैयारियों में पूरी गंभीरता से जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि देश के लगभग 3000 एथलीटों को हर महीने ₹50,000 की आर्थिक सहायता दी जा रही है, ताकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकें।
शाह ने यह बात 21वें विश्व पुलिस और फायर गेम्स 2025 में भाग लेने वाले भारतीय दल को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जीत और हार जीवन का हिस्सा हैं, लेकिन जीत की आदत बनाना हमारा स्वभाव होना चाहिए।
खिलाड़ियों को मिल रही आर्थिक मजबूती
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जो खिलाड़ी जीतने की आदत डाल लेते हैं। वही अपने प्रदर्शन में निरंतर श्रेष्ठता हासिल करते हैं। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि मोदी सरकार खेलों को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर काम कर रही है। हर खेल में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों की वैज्ञानिक तरीके से पहचान कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते दस वर्षों में खेलों को नई प्राथमिकता मिली है। इसका प्रमाण खेल बजट में हुई पांच गुना बढ़ोतरी है। शाह ने बताया कि सरकार 2036 ओलंपिक की तैयारी के लिए एक सुव्यवस्थित रणनीति के तहत लगभग 3000 खिलाड़ियों को हर माह ₹50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।
पुलिस की दिनचर्या में परेड और खेल अनिवार्य हों: अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस बलों में अनुशासन और फिटनेस को प्राथमिकता देते हुए कहा कि हर पुलिस अधिकारी की दिनचर्या इस तरह से होनी चाहिए कि दिन की शुरुआत सुबह अधीनस्थों के साथ परेड से हो और दिन का समापन खेलकूद की गतिविधियों के साथ किया जाए। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि यदि पुलिसकर्मी नियमित रूप से खेलों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
शाह ने यह भी सुझाव दिया कि अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड के अंतर्गत आने वाले सभी बलों को कम से कम तीन पदक जीतने का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए, ताकि प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा मिले और देश का गौरव बढ़े।
"2036 ओलंपिक में भारत टॉप-5 में होगा: अमित शाह को पूरा विश्वास"
गृह मंत्री अमित शाह ने विश्वास जताया कि भारत 2036 के ओलंपिक खेलों में सर्वाधिक पदक जीतने वाले शीर्ष पांच देशों में अपनी जगह बनाएगा। उन्होंने खिलाड़ियों को अर्जुन की तरह लक्ष्य पर केंद्रित रहने की सलाह दी और कहा कि जैसे अर्जुन को सिर्फ "पक्षी की आंख" दिखाई देती थी, वैसे ही एथलीटों को 2029 में होने वाले विश्व पुलिस और अग्निशमन खेलों को अपना लक्ष्य बनाना चाहिए।
शाह ने बताया कि ये प्रतिष्ठित खेल अहमदाबाद, गांधीनगर और केवड़िया में आयोजित किए जाएंगे, जो देश के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को वैश्विक मानचित्र पर और मज़बूत करेंगे। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे भारत अंतरराष्ट्रीय खेलों में आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे देश के एथलीटों को ऐसा प्रदर्शन करना चाहिए जिससे दुनिया भारत में मौजूद खेल प्रतिभा और संभावनाओं को स्वीकार करे।
