Gautam Gambhir: गौतम गंभीर की मां की तबीयत बिगड़ी, इंग्लैंड छोड़ भारत लौट रहे टीम इंडिया के हेड कोच

Gautam Gambhir
X

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir flown back to India: गौतम गंभीर की मां की तबीयत अचानक बिगड़ने के चलते टीम इंडिया के हेड कोच को इंग्लैंड दौरा बीच में छोड़कर भारत लौटना पड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मां को दिल का दौरा पड़ा है।फिलहाल वो ICU में भर्ती हैं, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है। गंभीर की इंग्लैंड वापसी फिलहाल उनकी मां की तबीयत पर निर्भर करेगी।

क्या गंभीर समय पर लौट पाएंगे ?

टीम इंडिया को 13 से 16 जून तक इंट्रा स्क्वॉड मैच खेलने हैं, जिसमें खिलाड़ियों के कॉम्बिनेशन को परखने की जिम्मेदारी हेड कोच गौतम गंभीर पर थी। उनकी गैरमौजूदगी में अब यह काम बाकी सपोर्ट स्टाफ को संभालना होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होने वाली है। ऐसे में उम्मीद है कि गंभीर के परिवार का यह संकट जल्द ही सुलझ जाएगा। वह सीरीज के पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं।

युवा टीम के लिए अहम है गंभीर की मौजूदगी

इस बार इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की कमान एक युवा कप्तान के हाथों में है। टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं। ऐसे में गौतम गंभीर जैसे अनुभवी कोच की मौजूदगी टीम का आत्मविश्वास बनाए रखने में काफी अहम साबित हो सकती है। ड्रेसिंग रूम में गंभीर की मौजूदगी खिलाड़ियों के मनोबल के लिए भी अहम है। यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट और फैंस दोनों ही जल्द ही उनकी वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।

17 जून तक दोबारा टीम से जुड़ सकते हैं गंभीर

गौतम गंभीर की मां को 11 जून को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्होंने इंग्लैंड दौरा बीच में छोड़कर भारत लौटने का फैसला किया। राहत की बात यह है कि इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर 17 जून तक टीम इंडिया के साथ दोबारा जुड़ सकते हैं। अगर वो पहले टेस्ट मैच से तीन दिन पहले टीम से जुड़ते हैं, तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत भरी खबर होगी।

Tags

Next Story