French Open 2025: फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविच, वर्ल्ड नंबर-1 सिनर से होगा मुकाबला, गौफ ने कीज को किया बाहर

French Open 2025
X

 French Open 2025

French Open 2025 Semi Finals: फ्रेंच ओपन 2025 के मेंस सिंगल्स सेमीफाइनल में टेनिस फैंस को बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। सर्बिया के नोवाक जोकोविच और वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर सेमीफाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगे। जोकोविच ने क्वार्टर फाइनल में पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी की, वहीं सिनर ने भी मजबूत खेल दिखाते हुए अंतिम-4 में जगह बनाई।

फ्रेंच ओपन में जोकोविच की सेंचुरी प्लस जीत

24 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन 2025 में अपनी 101वीं जीत हासिल कर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने तीसरी वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर ज्वेरेव को चार सेटों में 4-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराया। पहला सेट गंवाने के बाद जोकोविच ने जबरदस्त वापसी करते हुए मैच पर पूरी पकड़ बना ली ।

सेमीफाइनल में जोकोविच बनाम सिनर

38 साल के नोवाक जोकोविच अब फ्रेंच ओपन 2025 के सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी जैनिक सिनर से भिड़ेंगे। दोनों के बीच अब तक कुल 8 मैच खेले गए हैं, जिसमें स्कोर 4-4 की बराबरी पर है। पिछली तीन भिड़ंतों में सिनर ने जोकोविच को हराया है।

सिनर का जीत का सिलसिला जारी

इटली के टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर ने फ्रेंच ओपन 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में कजाखस्तान के एलेक्जेंडर बुब्लिक को सिर्फ 1 घंटे 49 मिनट में 6-1, 7-5, 6-0 से हराया। इस दमदार जीत के साथ सिनर ने ग्रैंड स्लैम में लगातार 19वीं जीत हासिल की है। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला अनुभवी नोवाक जोकोविच से होगा।

क्वार्टर फाइनल में गौफ का कमाल

अमेरिकी टेनिस स्टार कोको गौफ ने क्वार्टर फाइनल में हमवतन मेडिसन कीज को कड़ी टक्कर देते हुए 6-7(6), 6-4, 6-1 से हराया। अब गौफ का सेमीफाइनल मुकाबला फ्रांसीसी वाइल्डकार्ड खिलाड़ी लोइस बॉइसन से होगा। बॉइसन ने छठी वरीयता मिर्रा एंड्रीवा और तीसरी वरीयता जेसिका पेगुला को हराकर इस टूर्नामेंट में सभी को चौंका दिया है।

Tags

Next Story