South Africa Vs Zimbabwe: 136 साल में पहली बार! साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक टेस्ट जीत ने रचा नया रिकॉर्ड

South Africa beats Zimbabwe
X

 South Africa beats Zimbabwe

South Africa beats Zimbabwe by an innings and 236 runs : बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को पारी और 236 रनों से करारी शिकस्त दी। कप्तान वियान मुल्डर की नाबाद 367 रनों की शानदार पारी ने इस मुकाबले को एकतरफा बना दिया। अपनी पहली ही कप्तानी पारी में मुल्डर ने इतिहास रचते हुए टीम को सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी। इस बड़ी जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

वियान मुल्डर की मैराथन पारी

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम को शुरुआत में सफलता तो मिली, लेकिन साउथ अफ्रीका ने इसके बाद जोरदार वापसी की। शुरुआती झटकों के बाद वियान मुल्डर और डेविड बेडिंगहैम ने तीसरे विकेट के लिए 204 रनों की अहम साझेदारी की। फिर मुल्डर ने ल्हुआन-ड्रे प्रीटोरियस के साथ भी 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर पारी को मजबूती दी। इन बेहतरीन साझेदारियों की बदौलत साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 5 विकेट पर 626 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

कप्तान मुल्डर का तिहरा शतक

साउथ अफ्रीका की इस एकतरफा जीत के असली हीरो कप्तान वियान मुल्डर रहे, जिन्होंने अपने कप्तानी डेब्यू में ही तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। उनकी रिकॉर्ड पारी के बाद साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। जिम्बाब्वे की पहली पारी 170 रनों पर सिमट गई, जिसके बाद उसे फॉलोऑन खेलने को मजबूर होना पड़ा। दूसरी पारी में भी मेजबान टीम 220 रन ही बना सकी और पारी व 236 रनों से मैच गंवा बैठी।

साउथ अफ्रीका ने रचा टेस्ट इतिहास

मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को हराकर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यह टेस्ट क्रिकेट में उसकी लगातार 10वीं जीत रही, जो उसके इतिहास में पहली बार हुआ है। 1889 से टेस्ट क्रिकेट खेल रही साउथ अफ्रीका ने कभी भी इतने मैच लगातार नहीं जीते थे। अब वह टेस्ट इतिहास में लगातार 10 या उससे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दो बार 16-16 टेस्ट मैच जीत चुकी है, जबकि वेस्टइंडीज के नाम लगातार 11 जीतें दर्ज हैं।

Tags

Next Story