Lionel Messi: 14 साल बाद भारत आएंगे फुटबॉल के बादशाह मेसी, इन तीन प्रमुख शहरों का करेंगे दौरा

Lionel Messi
Lionel Messi Will Visit India after 14 years in december: अर्जेंटीना के फुटबॉल आइकन लियोनेल मेसी एक बार फिर भारत की धरती पर कदम रखने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेसी 13 से 15 दिसंबर तक भारत दौरे पर रहेंगे, जहां वो कोलकाता, दिल्ली और मुंबई जैसे तीन प्रमुख शहरों में अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरे का सबसे बड़ा आकर्षण 14 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला एक विशेष इवेंट होगा, जिसमें मेसी के साथ कई दिग्गज भारतीय क्रिकेटर्स के भी शामिल होने की संभावना है।
वानखेड़े में मेसी संग चमकेंगे क्रिकेट के सितारे
खबरों के मुताबिक लियोनेल मेसी 14 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक खास 7 खिलाड़ियों का क्रिकेट मैच खेलते नजर आएंगे। इस मुकाबले में उनके साथ भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा भी शामिल होंगे। मेसी भारत में 13 से 15 दिसंबर तक मौजूद रहेंगे और इस दौरान वो कोलकाता, दिल्ली और मुंबई का दौरा करेंगे। वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला यह इवेंट बेहद खास माना जा रहा है, जहां 2011 वर्ल्ड कप फाइनल जैसे ऐतिहासिक मुकाबले खेले जा चुके हैं।
कोलकाता में मिलेगा मेसी को सम्मान
लियोनेल मेसी अपने भारत दौरे के दौरान कोलकाता भी पहुंचेंगे, जहां ईडन गार्डन स्टेडियम में उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी शामिल होने की संभावना है। मेसी कोलकाता में बच्चों के लिए एक फुटबॉल वर्कशॉप का आयोजन करेंगे और एक खास फुटबॉल क्लिनिक की भी शुरुआत करेंगे। उनके सम्मान में 'GOAT Cup' नामक एक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन भी किया जाएगा, जो इस यादगार दौरे को और खास बना देगा।
केरल में भी दिखेगा मेसी का जादू
इस बीच केरल के खेल मंत्री ने पुष्टि की है कि अर्जेंटीना फुटबॉल टीम, जिसकी कप्तानी लियोनेल मेसी करेंगे, अक्टूबर या नवंबर में भारत आएगी। यह टीम तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में एक फ्रेंडली मैच खेलेगी। केरल सरकार इस आयोजन की तैयारियों में जुट चुकी है और यह इवेंट भारत में फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक बड़ा तोहफा साबित हो सकता है।
14 साल बाद दोबारा भारत आएंगे फुटबॉल के बादशाह मेसी
लियोनेल मेसी आखिरी बार साल 2011 में भारत आए थे, जब उन्होंने कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ एक फ्रेंडली मैच खेला था। उस ऐतिहासिक मुकाबले ने भारतीय फुटबॉल फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा किया था। अब एक बार फिर 14 साल के लंबे इंतजार के बाद मेसी भारत आ रहे हैं, जिसे लेकर फुटबॉल प्रेमियों के बीच जबरदस्त खुशी और उत्साह का माहौल है। सोशल मीडिया पर भी फैंस मेसी के स्वागत के लिए बेसब्री से तैयार नजर आ रहे हैं।
