फीफा विश्व कप : इतिहास रचने से तीन कदम दूर मेस्सी

X
By - Swadesh Digital |15 Jun 2018 2:12 PM IST
Reading Time: नई दिल्ली । रूस की मेजबानी में 14 जून से शुरू हो रहे फीफा विश्व कप 2018 में अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेस्सी के पास बतौर कप्तान विश्व कप में सर्वाधिक गोल करने का मौका होगा। मेस्सी ने अब तक विश्व कप में खिलाड़ी के तौर पर पांच और कप्तान के तौर पर चार गोल किए हैं। वर्ष 2014 में ब्राजील की मेजबानी में हुए विश्व कप में मेस्सी ने बतौर कप्तान चार गोल किया था।
विश्व कप में कप्तान के तौर पर सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी डिएगो माराडोना के नाम है। माराडोना ने बतौर कप्तान अब तक विश्व कप में छह गोल किए हैं। मेस्सी यदि इस विश्व कप में तीन और गोल करने में सफल होते हैं तो वह माराडोना को पीछे छोड़ देंगे।
Next Story
