FIDE महिला शतरंज वर्ल्ड कप: कोनेरू हंपी ने पहले गेम में मारी बाजी, भारत की चार खिलाड़ी टॉप 8 में शामिल

FIDE Women Chess World Cup 2025: भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी ने FIDE विमेन वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल में जीत के साथ शानदार शुरुआत की है। जॉर्जिया के बटुमी में खेले जा रहे टूर्नामेंट में उन्होंने शनिवार रात चीन की सॉन्ग युक्सिन को हराकर पहला गेम अपने नाम किया। इस चरण के अन्य दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। अब रविवार को होने वाले रिटर्न मुकाबलों के बाद तय होगा कि कौन सी खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंचेगी। इससे पहले हंपी ने स्विट्जरलैंड की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन एलेक्जेंड्रा कोस्टेनियुक को टाईब्रेक में 1.5-0.5 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी।
जीत के बाद हम्पी ने क्या कहा
पहला गेम जीतने के बाद कोनेरू हम्पी ने मुकाबले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "यह एक बहुत ही जटिल मैच था। मैं इस पोजिशन पर खेलने को लेकर ज्यादा आश्वस्त नहीं थी क्योंकि वह (सॉन्ग युक्सिन) बहुत अच्छी तरह से तैयार लग रही थी, लेकिन फिर भी मैंने जोखिम उठाने का फैसला किया।" हम्पी के मुताबिक, मुकाबले में संतुलन बनाए रखना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन उन्होंने साहसिक चालों से मैच को अपने पक्ष में मोड़ा।
FIDE वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक उपलब्धि
FIDE विमेन वर्ल्ड कप 2025 में भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक पल है। टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार भारत की चार महिला शतरंज खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं। कोनेरू हंपी के साथ हरिका द्रोणवल्ली, आर. वैशाली और दिव्या देशमुख ने भी अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की की है। यह प्रदर्शन भारतीय महिला शतरंज की गहराई और निरंतरता को दर्शाता है।
सेमीफाइनल में एक भारतीय जगह पक्की
क्वार्टर फाइनल में हरिका द्रोणवल्ली और दिव्या देशमुख आमने-सामने होंगी, जिससे तय है कि इनमें से एक खिलाड़ी सेमीफाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व जरूर करेगी। यह मुकाबला पूरी तरह भारतीय होगा।
झू जिनर को हराकर दिव्या ने किया कमाल
दिव्या देशमुख ने प्री-क्वार्टरफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट की दूसरी वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी झू जिनर को 1.5-0.5 से मात दी। उन्होंने पहले गेम में काले मोहरों से जीत दर्ज की, जबकि दूसरे गेम को सफेद मोहरों से ड्रॉ किया। यह जीत उनके आत्मविश्वास और रणनीतिक कौशल को दर्शाती है।
