England World Record,: इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया नया विश्व रिकॉर्ड, 5 लाख रन का आंकड़ा पार कर सबसे आगे

England World Record
X

England World Record

England World Record: इंग्लैंड इस समय 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर है। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी में टीम ने पहला मैच शानदार तरीके से जीता। टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट वेलिंगटन में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने टेस्ट में 5 लाख रन बनाकर नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। ऐसा करने वाली वह दुनिया की पहली टीम बनकर उभर रही है। इंग्लैंड की टीम ने यह कारनामा शनिवार 7 दिसंबर को यानी अपनी दूसरी पारी के दौरान किया।

1082 टेस्ट में बनाया विश्व रिकॉर्ड

इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में 5 लाख रन बनाकर क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। उसने 1082 टेस्ट मैचों में यह कारनामा किया है। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई है। इसके साथ ही बता दें कि इंग्लैंड के बाद टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम है। ऑस्ट्रेलिया के नाम अब तक टेस्ट क्रिकेट में 428794 रन बनाने का रिकॉर्ड है। भारत ने टेस्ट क्रिकेट में 278700 रन बनाए हैं।

इतना ही नहीं, टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के नाम है। इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज़ों ने अब तक 929 टेस्ट शतक लगाए हैं। इस मामले में भी ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है, जिसके बल्लेबाज़ों ने अब तक 892 टेस्ट शतक लगाए हैं।

Tags

Next Story