England Playing XI: शोएब बशीर की जगह टीम में शामिल हुए लियाम डॉसन, जानिए कौन हैं ये ऑलराउंडर

England Playing XI
X

England Playing XI 

England Playing XI 4th Test: भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। उंगली में चोट की वजह से शोएब बशीर सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर लियाम डॉसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। डॉसन की वापसी ने भारत के खिलाफ मुकाबले को और रोमांचक बना दिया है, क्योंकि वह गेंद और बल्ले दोनों से मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं। आइए जानते हैं कौन हैं लियाम डॉसन और क्यों टीम इंडिया को उनसे सतर्क रहना होगा।

लियाम डॉसन का टेस्ट डेब्यू

35 वर्षीय लियाम डॉसन एक अनुभवी ऑलराउंडर हैं, जिन्हें मुख्य रूप से उनकी बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। वह निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, जिससे इंग्लैंड की बैटिंग लाइनअप को मजबूती मिलती है। डॉसन ने अपना टेस्ट डेब्यू 2016-17 में भारत के खिलाफ ही किया था।

चेन्नई में खेले गए उस मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में नाबाद 66 रन बनाए और मुरली विजय व रवींद्र जडेजा जैसे बल्लेबाजों को आउट किया था। उनका अनुभव भारत के खिलाफ इंग्लैंड के लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

अनुभव से भरपूर फर्स्ट-क्लास करियर

लियाम डॉसन का इंटरनेशनल करियर भले ही सीमित रहा हो, लेकिन उनका फर्स्ट-क्लास रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली है। उन्होंने अब तक 212 फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10,731 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 18 शतक और 56 अर्धशतक निकले हैं। गेंदबाजी में भी वह उतने ही असरदार रहे हैं। उन्होंने कुल 371 विकेट चटकाए हैं। डॉसन दुनियाभर में कई टी20 लीगों में खेल चुके हैं। वहीं इंग्लैंड के लिए 6 वनडे और 14 टी20 मैच भी खेल चुके हैं। उनका यह अनुभव उन्हें भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में एक अहम खिलाड़ी बना सकता है।

8 साल बाद टेस्ट में डॉसन की वापसी

लियम डॉसन ने 8 साल बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी की है। उन्होंने पिछला टेस्ट जुलाई 2017 में खेला था। अब 35 साल की उम्र में डॉसन को फिर से मौका मिला है। हैम्पशायर के लिए शानदार खेल दिखाने के चलते उन्होंने 2023 और 2024 में लगातार प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीते हैं।

हालिया प्रदर्शन ने दिलाया टीम में मौका

2024 काउंटी चैंपियनशिप में डॉसन ने 9 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा विटैलिटी ब्लास्ट टी20 लीग में उन्होंने 10 मैचों में 11 विकेट झटके। इंग्लैंड के नेशनल सिलेक्टर ल्यूक राइट ने कहा कि डॉसन ने अपने प्रदर्शन से टीम में जगह बनाई है और उनका चयन पूरी तरह से फॉर्म पर आधारित है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 में की थी वापसी

लियम डॉसन की इंग्लैंड टीम में वापसी केवल टेस्ट तक सीमित नहीं रही। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भी जोरदार वापसी की थी। इस सीरीज में डॉसन ने तीन मैचों में 5 विकेट चटकाए, जो पूरे सीरीज में किसी भी गेंदबाज के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा थे।

Tags

Next Story