ENG vs WI: टी-20 का नया कीर्तिमान, दूसरे मैच में बना अनोखा विश्व रिकॉर्ड

England vs West Indies, 2nd T20I
England vs West Indies, 2nd T20I: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में एक नया विश्व रिकॉर्ड बना। इस मैच में दोनों टीमों ने बिना किसी खिलाड़ी के 50 रन बनाए कुल 395 रन बनाए, जो टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड ने 18.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2024 में बेल्जियम और ग्वेर्नसे के बीच बने 371 रनों का था, जिसमें भी कोई बल्लेबाज 50 रन से ज्यादा नहीं बना पाया था।
इंग्लैंड की इस जीत के साथ ही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में उसकी 2-0 की मजबूत बढ़त हो गई है। अब इंग्लैंड को सीरीज जीतने के लिए केवल एक मैच और जीतना बाकी है, जिससे वह इस सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा चुका है।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिससे वेस्टइंडीज की शुरुआत कमजोर रही। पहली ही गेंद पर एविन लुईस अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद कप्तान शाई होप और ओपनर जॉनसन चार्ल्स ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 66 गेंदों में 90 रन की साझेदारी की। होप ने 38 गेंदों पर 49 रन बनाए लेकिन 90 के स्कोर पर आउट हो गए। उनके बाद एविन लुईस, शेरफेन रदरफोर्ड और जॉनसन चार्ल्स भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए, जिससे वेस्टइंडीज का स्कोर 117 रन पर 4 विकेट हो गया। जॉनसन चार्ल्स ने 39 गेंदों पर 47 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
शेफर्ड और पॉवेल ने दी बल्लेबाजी
पांचवें विकेट के लिए रोमारियो शेफर्ड और रोवमैन पॉवेल ने सिर्फ 13 गेंदों में 31 रन की तेज़तर्रार साझेदारी की। पॉवेल ने 34 रन बनाए और फिर आउट हुए। इसके बाद छठे विकेट के लिए शेफर्ड ने जेसन होल्डर के साथ मिलकर 14 गेंदों में 42 रन जोड़े, जिससे टीम का स्कोर 190 के पार पहुंच गया। होल्डर ने केवल 9 गेंदों में नाबाद 29 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
ल्यूक वुड ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
इंग्लैंड की ओर से ल्यूक वुड ने सबसे शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए। ब्रायडन कार्स ने 42 रन देकर 1 विकेट लिया। जैकब बेथेल ने 3 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिया। हालांकि, आदिल रशीद महंगे साबित हुए और उन्होंने 4 ओवर में कुल 59 रन दिए, जिसमें अकेले 19वें ओवर में उन्होंने 31 रन दिए।
