ENG VS WI: ODI क्रिकेट में कमाल की फील्डिंग, 1993 के बाद पहली बार देखने को मिला ऐसा नजारा

Harry Brook equals Jonty Rhodes world record: 29 मई को हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए वनडे कप्तानी की शुरुआत करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ एजबेस्टन में यादगार प्रदर्शन किया। उन्होंने टीम को 238 रनों की बड़ी जीत दिलाई। उन्होंने अपने निजी प्रदर्शन से भी सभी को प्रभावित किया। ब्रूक ने 45 गेंदों में 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और फिर फील्डिंग में भी कमाल दिखाया। उन्होंने मैच में 5 कैच लपककर वनडे क्रिकेट में जॉन्टी रोड्स के 32 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की। इस ऑलराउंड प्रदर्शन से उन्होंने अपने कप्तानी करियर की शानदार शुरुआत की।
हैरी ब्रूक ने एक ही मैच में बनाए दो वर्ल्ड रिकॉर्ड
इंग्लैंड के युवा क्रिकेटर हैरी ब्रूक ने अपने वनडे कप्तानी डेब्यू को ऐतिहासिक बना दिया। 29 मई को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ब्रूक ने ना सिर्फ बल्ले से अर्धशतक लगाया, बल्कि फील्डिंग में भी इतिहास रच दिया। उन्होंने 5 कैच लपककर साउथ अफ्रीका के दिग्गज जोंटी रोड्स के 1993 में बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी की।
इतना ही नहीं ब्रूक वनडे क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक ही मैच में अर्धशतक जड़ने के साथ ही 5 कैच भी लिए हैं। कप्तानी के पहले ही मैच में इस ऑलराउंड प्रदर्शन ने उन्हें चर्चा में ला दिया है।
बिना शतक के इंग्लैंड ने बनाया 400 का स्कोर
एजबेस्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में इंग्लैंड की टीम ने एक बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 400 रन ठोक दिए, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि टीम का कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं बना सका।
इसके बावजूद टॉप-7 बल्लेबाजों ने 30 या उससे ज्यादा रन बनाकर टीम को इस ऐतिहासिक स्कोर तक पहुंचाया। इस तरह इंग्लैंड वनडे इतिहास की पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने बिना किसी शतक के 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हों। इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम था, जिसने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ 392 रन बनाए थे।
इंग्लैंड ने वनडे में दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत
एजबेस्टन में खेले गए वनडे मैच में इंग्लैंड ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और गेंदबाजी में भी वेस्टइंडीज पर पूरी तरह हावी रही। 400 रनों के विशाल लक्ष्य के सामने वेस्टइंडीज की पूरी टीम सिर्फ 162 रनों पर सिमट गई। इस तरह इंग्लैंड ने 238 रन के बड़े अंतर से मैच जीत लिया, जो वनडे इतिहास में उसकी दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले इंग्लैंड ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया को 242 रन से हराया था। वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम है, जिसने 2023 में श्रीलंका को 317 रन से मात दी थी।
