Team India: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका, तेज गेंदबाज चोटिल

अर्शदीप सिंह
Team India pacer Arshdeep Singh injured: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में करीबी हार का सामना करना पड़ा, जिसके कारण वह 5 मैचों की सीरीज़ में 1-2 से पिछड़ रही है। अब सबकी नज़रे मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होने वाले चौथे टेस्ट पर टिकी हैं। बता दें कि मैच से पहले टीम को एक और झटका लगा है। पहले से ही ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी से जूझ रही टीम इंडिया के लिए मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
अर्शदीप की फिटनेस पर सवाल
मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया को एक और झटका लगा है। अभ्यास सत्र के दौरान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के गेंदबाजी वाले हाथ में चोट लग गई है। उनकी चोट की गंभीरता को लेकर फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन यह टीम के लिए चिंता का विषय है। जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में केवल तीन टेस्ट खेलेंगे और प्रसिद्ध कृष्णा लय में नजर नहीं आए हैं। ऐसे में अर्शदीप को खेलने का मौका मिल सकता था, लेकिन चोट ने समीकरण बदल दिए हैं। भारत को सीरीज बचाने के लिए मैनचेस्टर और ओवल टेस्ट हर हाल में जीतने होंगे।
मैनचेस्टर टेस्ट से पहले सस्पेंस बरकरार
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी चोटिल हैं। लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन कीपिंग करते समय उनकी उंगली पर गेंद लग गई थी, जिसके बाद वे पूरे मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर सके। बल्लेबाजी के दौरान भी वे दर्द में नजर आए। पंत इस समय शानदार फॉर्म में हैं। अब तक सीरीज में दो शतक और दो अर्धशतक जड़ चुके हैं। ऐसे में उनकी फिटनेस को लेकर मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम मैनेजमेंट की टेंशन और बढ़ गई है।
शोएब बशीर टेस्ट सीरीज से बाहर
इंग्लैंड टीम को भी चोट ने परेशान किया है। युवा ऑफ स्पिनर शोएब बशीर बाकी टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान रविंद्र जडेजा के एक शॉट को फील्ड करते समय उनकी बाएं हाथ की छोटी उंगली में फ्रैक्चर हो गया था। 21 वर्षीय बशीर ने भारत की दूसरी पारी में सिर्फ 5.5 ओवर की गेंदबाजी की थी, लेकिन आखिरी विकेट लेकर इंग्लैंड को रोमांचक जीत दिलाई। अब उनकी उंगली की सर्जरी होगी। इंग्लैंड ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अनुभवी स्पिनर लियाम डॉसन को टीम में शामिल किया है।
