Duleep Trophy: तिलक वर्मा को सौंपी गई कप्तानी, बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान

Tilak Varma Named South Zone Captain for Duleep Trophy: भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा को आगामी घरेलू सीजन की शुरुआत में होने वाली दिलीप ट्रॉफी के लिए दक्षिण क्षेत्र की कप्तानी सौंपी गई है। 22 वर्षीय तिलक अब तक भारत के लिए 4 वनडे और 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। वह इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। हाल ही में इंग्लैंड की काउंटी टीम हैम्पशर की ओर से खेलते हुए चार पारियों में 100, 56, 47 और 112 रनों की शानदार पारियां खेली हैं।
केरल के चार खिलाड़ियों को दिलीप ट्रॉफी स्क्वॉड में मौका
दिलीप ट्रॉफी के लिए घोषित दक्षिण क्षेत्र की 16 सदस्यीय टीम में केरल के चार खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी फाइनल तक शानदार प्रदर्शन किया था। मोहम्मद अजहरुद्दीन को उपकप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि एम.डी. निधीश, बेसिल एन.पी. और सलमान निसार को भी टीम में शामिल किया गया है।
इसके अलावा तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन, जो फिलहाल इंग्लैंड में चोटिल ऋषभ पंत के विकल्प के रूप में गए हैं, अनुभवी स्पिनर आर. साई किशोर और मध्यक्रम के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भी इस स्क्वॉड का हिस्सा हैं।
चोट के बाद स्टैंडबाय में रखे गए आर. स्मरण
भारत ए और कर्नाटक के तेज गेंदबाज वैशाख विजयकुमार को दिलीप ट्रॉफी में दक्षिण क्षेत्र के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं पिछले रणजी सत्र में कर्नाटक के लिए सबसे ज्यादा 516 रन बनाने वाले बल्लेबाज आर. स्मरण को स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि यह फैसला उनकी उस चोट को ध्यान में रखते हुए लिया गया है जो उन्हें मई में लगी थी। इसी चोट के कारण वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
फॉर्मेट में बदलाव के साथ लौटेगी दिलीप ट्रॉफी
इस साल दिलीप ट्रॉफी एक बार फिर छह क्षेत्रीय टीमों के बीच पारंपरिक प्रारूप में खेली जाएगी। पिछले कुछ वर्षों से यह टूर्नामेंट भारत ए, बी, सी और डी टीमों के फॉर्मेट में आयोजित हो रहा था। उस दौरान टीमों का चयन सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता करते थे, लेकिन अब प्रत्येक क्षेत्र की टीम का चयन संबंधित क्षेत्रीय चयनकर्ताओं द्वारा किया जाएगा। चार दिवसीय इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की शुरुआत 28 अगस्त से होगी। यह बीसीसीआई के 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' मैदानों में आयोजित किया जाएगा।
दिलीप ट्रॉफी 2025 के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में उत्तर क्षेत्र का सामना पूर्व क्षेत्र से होगा, जबकि मध्य क्षेत्र की भिड़ंत पूर्वोत्तर क्षेत्र से होगी। दक्षिण क्षेत्र और पश्चिम क्षेत्र को सीधे सेमीफाइनल में जगह मिली है, जहां वे क्वार्टर फाइनल जीतने वाली टीमों का सामना करेंगे।
