TNPL में ड्रामा: लाइव मैच में रविचंद्रन अश्विन ने महिला अंपायर पर निकाला गुस्सा, बल्ला पटकते हुए लौटे पवेलियन, VIDEO

TNPL में ड्रामा
X

TNPL में ड्रामा

Ashwin angrily argued with the female umpire: आईपीएल 2025 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन अब तमिल नाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2025 में एक बार फिर मैदान पर सक्रिय नज़र आ रहे हैं। डिंडीगुल ड्रेगन्स की कप्तानी संभाल रहे अश्विन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह आउट दिए जाने के बाद अंपायर से बहस करते नज़र आ रहे हैं। मैच के दौरान उनका गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने पवेलियन लौटते वक्त अपना बल्ला भी जोर से पैड पर मारा। आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या था।

अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे अश्विन

बीते रविवार को टीएनपीएल 2025 के ग्रुप स्टेज मुकाबले में डिंडीगुल ड्रेगन्स और आईड्रीम तिरुपुर तमिजांस आमने-सामने थे। इस मुकाबले में डिंडीगुल ड्रेगन्स के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ओपनिंग करने के लिए मैदान पर उतरे जो कि एक दुर्लभ दृश्य था। उन्होंने 11 गेंदों में 18 रन बनाए, लेकिन जिस अंदाज़ में उन्हें आउट दिया गया। उससे वह बिल्कुल भी सहमत नहीं दिखे। अश्विन ने अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताई और मैदान पर ही अंपायर से बहस करने लगे, जिससे मैच का माहौल काफी गर्म हो गया।

LBW फैसले पर भड़के अश्विन

डिंडीगुल ड्रेगन्स की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। मैच के पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर आईड्रीम तिरुपुर तमिजांस के कप्तान साई किशोर ने अश्विन को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। अंपायर ने बिना देर किए उन्हें आउट करार दिया, लेकिन अश्विन को यह फैसला नागवार गुज़रा।

उन्हें लगा कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी। उन्होंने तुरंत अंपायर से इस पर बहस की और फिर निराश होकर पवेलियन की ओर लौट गए। मैदान से बाहर जाते समय गुस्से में उन्होंने अपना बल्ला जोर से पैड पर मारा और फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर की।

डिंडीगुल की करारी हार

साई किशोर की कप्तानी में आईड्रीम तिरुपुर तमिजांस ने डिंडीगुल ड्रेगन्स को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अश्विन की टीम डिंडीगुल ड्रेगन्स 16.2 ओवर में केवल 93 रन पर सिमट गई। जवाब में तिरुपुर ने लक्ष्य का पीछा बेहद आक्रामक अंदाज में किया और सिर्फ 11.5 ओवर में 9 विकेट शेष रहते जीत दर्ज कर ली। यह मैच डिंडीगुल के लिए निराशाजनक रहा। वहीं तिरुपुर के गेंदबाजों और बल्लेबाजों का प्रदर्शन दमदार रहा।

Tags

Next Story