Doha Diamond League 2025: नीरज चोपड़ा का ऐतिहासिक थ्रो, पहली बार पार किया 90 मीटर का आंकड़ा

Neeraj Chopra threw the javelin 90.23 meters: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2025 में इतिहास रच दिया। उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर का भाला फेंका और 90 मीटर क्लब में एंट्री कर ली। इससे पहले नीरज ने पहले प्रयास में 88.44 मीटर की दूरी तय की थी, जबकि उनका दूसरा प्रयास फाउल रहा था।
दोहा डायमंड लीग के जैवलिन थ्रो मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने 90.23 मीटर का थ्रो कर शानदार प्रदर्शन किया और दूसरे स्थान पर रहे। पहले नंबर पर जर्मनी के जूलियन वेबर रहे, जिन्होंने 91.06 मीटर का बेहतरीन थ्रो फेंका। तीसरे स्थान पर ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स रहे, जिनका थ्रो 85.64 मीटर था।
यान जैलेज्नी के कोचिंग में पहली बार 90 मीटर पार
कतर की राजधानी दोहा में शुक्रवार 16 मई की रात नीरज चोपड़ा ने जबरदस्त कमाल दिखाया। पिछले साल डायमंड लीग फाइनल में खिताब से चूकने के बाद यह उनका पहला प्रतियोगिता वाला मुकाबला था। साथ ही यह उनका पहला इवेंट था जिसमें चेक रिपब्लिक के पूर्व ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रो इतिहास के महानतम खिलाड़ी यान जैलेज्नी की कोचिंग मिली। दिग्गज कोच के मार्गदर्शन में नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में 90 मीटर की चुनौती को पार करते हुए 90.23 मीटर का थ्रो फेंका। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 2022 के स्टॉकहोम डायमंड लीग में 89.94 मीटर था।
नीरज चोपड़ा भाई ने दोहा डायमंड लीग 2025 में बनाया रिकॉर्ड 90.23M 🇮🇳🔥@Neeraj_chopra1 pic.twitter.com/niJCjNEGid
— munna kumar🇮🇳🕉🚩🚩🚩 (@Kmmunna37Kumar) May 16, 2025
2024 डायमंड लीग फाइनल में जीता था रजत पदक
नीरज चोपड़ा 2024 के डायमंड लीग फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे स्थान पर रहे थे। अपने तीसरे प्रयास में उन्होंने 87.86 मीटर का बेस्ट थ्रो फेंका, लेकिन चैंपियन बनने से मात्र 0.01 मीटर से चूक गए। इस फाइनल में ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने अपने पहले प्रयास में 87.87 मीटर का थ्रो करते हुए पहला स्थान हासिल किया था।
गुलवीर सिंह ने किया दमदार प्रदर्शन
दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा के साथ भारत के मिडिल डिस्टेंस रनर गुलवीर सिंह ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 5000 मीटर की रेस 12:59.77 मिनट में पूरी करते हुए नौवां स्थान हासिल किया। खास बात यह रही कि गुलवीर ने अपने पर्सनल बेस्ट रिकॉर्ड की बराबरी की जो उनके करियर के लिए एक बड़ा सकारात्मक संकेत है।
नीरज चोपड़ा सहित कुल चार भारतीय एथलीट इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं, जो भारत की किसी डायमंड लीग इवेंट में अब तक की सबसे बड़ी प्रतिनिधित्व संख्या है।
