Golf: दीक्षा डागर का दमदार प्रदर्शन, स्कॉटिश ओपन के कट में पहुंचने वाली इकलौती भारतीय

Diksha Dagar
Diksha Dagar Lone Indian to Make Scottish Open Cut: भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने 2025 आईएसपीएस हांडा महिला स्कॉटिश ओपन में शानदार खेल दिखाते हुए टूर्नामेंट के कट में जगह बना ली है। वह कट में पहुंचने वाली इकलौती भारतीय खिलाड़ी रहीं। दीक्षा ने दूसरे दिन चार ओवर 76 का स्कोर खेला और कुल एक ओवर पार स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 59वें स्थान पर रहीं। इस टूर्नामेंट के कट में कुल 71 खिलाड़ियों ने जगह बनाई।
बर्डी लगाकर दीक्षा ने बचाया टूर्नामेंट
दीक्षा डागर ने 2025 महिला स्कॉटिश ओपन के पहले दिन तीन अंडर 69 का शानदार कार्ड खेलते हुए मजबूत शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे दिन वह लय बरकरार नहीं रख सकीं। उनका स्कोर दूसरे दौर के 16वें होल तक छह ओवर तक पहुंच गया था। हालांकि, 24 वर्षीय दीक्षा ने आखिरी दो होल में लगातार बर्डी लगाकर वापसी की और कट में प्रवेश करने में सफल रहीं।
वहीं टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही दो अन्य भारतीय खिलाड़ी प्रणवी उर्स (75-73) और त्वेसा मलिक (77-77) कट में जगह नहीं बना सकीं। इस बीच, इंग्लैंड की लॉटी वोड, जो पेशेवर गोल्फ में अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही हैं, उन्होंने दूसरे दिन 65 का कार्ड खेलकर कुल 12 अंडर के स्कोर के साथ लीड हासिल कर ली है।
