Diamond League 2025: नीरज चोपड़ा आज करेंगे सीजन का आगाज़, क्या पूरा होगा 90 मीटर का सपना?

नीरज चोपड़ा आज करेंगे सीजन का आगाज़, क्या पूरा होगा 90 मीटर का सपना?
X

Neeraj Chopra at Doha Diamond League: डायमंड लीग 2025 का रोमांच 16 मई से शुरू होने जा रहा है, जिसकी मेज़बानी इस बार कतर की राजधानी दोहा कर रहा है। इस प्रतिष्ठित इवेंट में भारत के चार शीर्ष एथलीट हिस्सा लेंगे, जिनमें से सबकी नज़रें जेवलिन थ्रो में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा पर होंगी। नीरज के साथ किशोर जेना, पारुल चौधरी और गुलवीर सिंह भी देश का प्रतिनिधित्व करते नज़र आएंगे। दोहा में सबसे पहले पुरुषों की डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता होगी, जिसके बाद अन्य फील्ड इवेंट शुरू होंगे।

नीरज चोपड़ा की वापसी पर सबकी नज़र

भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा दोहा डायमंड लीग में नए सीजन की दमदार शुरुआत करने को तैयार हैं। जैवलिन थ्रो के इस मुकाबले में उनका सामना विश्व स्तरीय एथलीट्स एंडरसन पीटर्स, जूलियन वेबर और जैकब वाडलेज्च से होगा, जिससे मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। नीरज के साथ भारत के किशोर जेना भी इसी इवेंट में चुनौती पेश करेंगे।

इसके अलावा ट्रैक इवेंट्स की बात करें तो गुलवीर सिंह 5000 मीटर पुरुष दौड़ में भाग लेंगे। वहीं पारुल चौधरी 3000 मीटर महिलाओं की स्टीपलचेज़ रेस में अपनी दमखम दिखाएंगी।

कब-कब एक्शन में दिखेंगे भारतीय एथलीट?

दोहा डायमंड लीग 2025 में भारतीय एथलीटों के मुकाबलों को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। भाला फेंक स्पर्धा, जिसमें नीरज चोपड़ा और किशोर जेना हिस्सा लेंगे, भारतीय समयानुसार रात 10:13 बजे शुरू होगी। इसके ठीक दो मिनट बाद यानी रात 10:15 बजे गुलवीर सिंह 5000 मीटर पुरुष दौड़ में अपनी चुनौती पेश करेंगे। रात 11:15 बजे पारुल चौधरी 3000 मीटर महिला स्टीपलचेज दौड़ में अपना दमखम दिखाती नजर आएंगी।

यहां देखें लाइव एक्शन

दोहा डायमंड लीग 2025 का सीधा प्रसारण भारत में किसी भी टीवी चैनल पर उपलब्ध नहीं होगा। हालांकि, भारतीय फैंस इस इवेंट का रोमांच घर बैठे डायमंड लीग के आधिकारिक यूट्यूब और फेसबुक पेज पर लाइव देख सकते हैं। यह स्ट्रीमिंग पूरी तरह फ्री होगी, जिससे खेल प्रेमी नीरज चोपड़ा और अन्य भारतीय एथलीट्स का प्रदर्शन रियल टाइम में देख पाएंगे।

Tags

Next Story