Retirement: भारतीय टीम में चुने जाने के बाद भी डेब्यू से वंचित, घरेलू क्रिकेट के दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान

Priyank Panchal
Priyank Panchal Announced Retirement: भारत के क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। अब एक और स्टार खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर अपने फैसले की जानकारी दी है। उनका फर्स्ट क्लास करियर काफी सफल रहा और उन्होंने अपनी टीम को कई यादगार जीत दिलाई हैं।
गुजरात क्रिकेट को बड़ा झटका
दिग्गज घरेलू क्रिकेटर प्रियांक पांचाल ने अपने लंबे और सफल करियर को अलविदा कहते हुए फर्स्ट-क्लास क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। गुजरात के लिए घरेलू क्रिकेट में एक मजबूत स्तंभ रहे पांचाल ने अपनी तकनीक, धैर्य और निरंतरता से कई मैचों में टीम को जीत दिलाई। इंडिया-ए टीम में शानदार प्रदर्शन के बावजूद वे कभी टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर सके। अब प्रियांक ने क्रिकेट से दूरी बनाकर नए सफर की शुरुआत की है।
प्रियांक पांचाल ने सोशल मीडिया के जरिए किया संन्यास का ऐलान
सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट में प्रियांक पांचाल ने अपने पिता को अपनी प्रेरणा और ताकत का स्रोत बताया। उन्होंने लिखा कि उनके पिता ने उन्हें एक छोटे से शहर से उठकर भारत की कैप पहनने की हिम्मत दी। अपने पिता के असामयिक निधन के बावजूद प्रियांक ने लगभग दो दशकों तक अपने इस सपने को संजोए रखा। इसी भावनात्मक प्रेरणा के साथ उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।
प्रियांक पांचाल के घरेलू करियर की उपलब्धियां
प्रियांक पांचाल ने अपने फर्स्ट-क्लास करियर में 127 मैचों में 45.18 की औसत से कुल 8856 रन बनाए, जिसमें 34 अर्धशतक और 29 शतक शामिल हैं। उन्होंने गेंदबाजी में भी योगदान देते हुए 16 विकेट चटकाए। लिस्ट ए में उन्होंने 97 मैचों में 3672 रन और टी20 में 1522 रन बनाए, जिससे उनका कुल घरेलू रन संग्रह 14,000 से अधिक हो गया। 2021 में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया में चुने जाने के बाद रोहित शर्मा के चोटिल होने पर भी उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला। 2023 के बाद से उन्होंने कोई लिस्ट ए या टी20 मैच नहीं खेला है।
