Wimbledon: विंबलडन में डिफेंडिंग चैंपियन अल्काराज की विजयी शुरुआत, सबालेंका ने रचा 50वीं जीत का इतिहास

गत विजेता अल्काराज
X

गत विजेता अल्काराज

Defending Champion Alcaraz Off To A Winning Start: विंबलडन 2025 की शुरुआत चैंपियन अंदाज़ में हुई, जहां दो बार के विजेता कार्लोस अल्काराज ने पहले दौर में शानदार जीत दर्ज की। स्पेनिश स्टार ने इटली के फैबियो फोगनिनी को हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। घरेलू फैंस के लिए भी खुशी की खबर रही, क्योंकि ब्रिटेन के ओलिवर टार्वेट ने भी अपने मैच में जीत हासिल की। इस साल टूर्नामेंट में अल्काराज को दूसरी वरीयता दी गई है। वहीं इटली के जैनिक सिनर टॉप सीड के रूप में उतर रहे हैं।

4 घंटे से ज्यादा चला मुकाबला

22 साल के स्पेनिश टेनिस स्टार कार्लोस अल्काराज ने विंबलडन 2025 के पहले दिन सेंटर कोर्ट पर खेला गया रोमांचक मुकाबला जीतकर अपने इरादे साफ कर दिए। उन्होंने इटली के फैबियो फोगनिनी को पांच सेट तक चले मैराथन मैच में 7-5, 6-7 (5-7), 7-5, 2-6, 6-1 से हराया। यह मुकाबला 4 घंटे से ज्यादा चला और हर सेट में जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला। ग्रास कोर्ट पर खेले गए इस मुकाबले में अल्काराज ने अंतिम सेट में दबदबा बनाकर आसान जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की।

अब टार्वेट से होगी भिड़ंत

वर्ल्ड नंबर-2 कार्लोस अल्काराज अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए विंबलडन में लगातार 19वीं जीत दर्ज कर चुके हैं। जून की शुरुआत में फ्रेंच ओपन का खिताब जीतते हुए उन्होंने फाइनल में जैनिक सिनर को हराया था जो उनके करियर का पांचवां ग्रैंड स्लैम था। इसके बाद उन्होंने ब्रिटेन की घास पर क्वीन क्लब चैम्पियनशिप भी अपने नाम की। अब अल्काराज का अगला मुकाबला 21 साल के ब्रिटिश खिलाड़ी ओलिवर टार्वेट से होगा, जिन्होंने अपने पहले राउंड में स्विट्जरलैंड के लिएंड्रो रीडी को हराकर सबको चौंकाया।

सबालेंका की ऐतिहासिक 50वीं जीत

दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने विंबलडन 2025 में अपने अभियान की दमदार शुरुआत की है। खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रहीं सबालेंका ने पहले राउंड में कनाडा की कार्सन ब्रेंस्टीन को सीधे सेटों में 6-1, 7-5 से मात दी।

इस जीत के साथ सबालेंका ने वर्ल्ड नंबर-1 रहते हुए विमेंस टेनिस एसोसिएशन (WTA) टूर में अपनी 50वीं जीत दर्ज की। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली सिर्फ 9वीं खिलाड़ी बनीं हैं। उनसे पहले मार्टिना हिंगिस, सेरेना विलियम्स, लिंडसे डेवनपोर्ट, जस्टिन हेनिन, कैरोलिन वोज्नियाकी, विक्टोरिया अजारेंका, एश्ले बार्टी और इगा स्वातेक यह रिकॉर्ड बना चुकी हैं।

मेदवेदेव और रून पहले ही दौर में बाहर

विंबलडन 2025 के पहले दौर में दो दिग्गज खिलाड़ियों के बाहर होने से बड़ा उलटफेर देखने को मिला। टूर्नामेंट के हाई सीड खिलाड़ियों में शामिल डेनियल मेदवेदेव और आठवीं सीड होल्गर रून अपने-अपने मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। रून को चिली के निकोलस जैरी ने पांच सेटों तक चले मुकाबले में 4-6, 4-6, 7-5, 6-3, 6-4 से हराया। वहीं मेदवेदेव को फ्रांस के बेंजामिन बोंजी ने 7-6, 3-6, 7-6, 6-2 से शिकस्त दी। इन हारों ने ड्रॉ में कई समीकरणों को पूरी तरह से बदल दिया है।

Tags

Next Story