Rinku Singh: क्रिकेटर रिंकू सिंह बन सकते हैं यूपी में बेसिक शिक्षा अधिकारी, जानिए कितनी है उनकी शैक्षणिक योग्यता

स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह
X

स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह

Rinku Singh, UP BSA Appointment: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह अब क्रिकेट के मैदान के साथ-साथ शिक्षा विभाग में भी अपनी नई भूमिका निभा सकते हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से स्पोर्ट्स कोटे के तहत सरकारी नौकरी मिलने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, खेल विभाग ने रिंकू सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) पद पर नियुक्त करने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। अगर सरकार से मंजूरी मिलती है तो रिंकू सिंह जल्द ही यूपी शिक्षा विभाग में अफसर के तौर पर नजर आएंगे।

सीएम योगी की मंजूरी का इंतजार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से इस प्रस्ताव को जल्द मंजूरी दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। वित्त विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने भी रिंकू सिंह की नियुक्ति के इस प्रस्ताव की पुष्टि की है। ऐसे में अब सिर्फ औपचारिक मंजूरी का इंतजार है, जिसके बाद रिंकू सिंह की बतौर बेसिक शिक्षा अधिकारी नियुक्ति लगभग तय मानी जा रही है।

खेल मंत्री बोले- नहीं है जानकारी, डायरेक्टर ने की प्रस्ताव की पुष्टि

इस प्रस्ताव को लेकर विभागीय स्तर पर विरोधाभासी बयान सामने आ रहे हैं। खेल मंत्री गिरीश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें इस तरह के किसी प्रस्ताव की जानकारी नहीं है। दूसरी तरफ खेल विभाग के डायरेक्टर आरपी सिंह ने पुष्टि की है कि रिंकू सिंह की नियुक्ति से जुड़ा प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। अब देखना यह होगा कि अंतिम फैसला किस स्तर पर और कितनी जल्दी लिया जाता है।

पढ़ाई छोड़कर थामा बल्ला

लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि रिंकू सिंह की शैक्षणिक योग्यता क्या है। बता दें रिंकू ने 9वीं कक्षा तक पढ़ाई की थी लेकिन फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ दी। आर्थिक तंगी के कारण उन्हें कम उम्र में ही काम करना पड़ा, लेकिन क्रिकेट से उनका जुड़ाव कभी नहीं टूटा।

रिंकू खुद बताते हैं कि उनके पास कभी गेंद खरीदने तक के पैसे नहीं थे। उनके पिता गैस सिलेंडर की डिलीवरी का काम करते थे। तमाम मुश्किलों के बावजूद रिंकू ने अपने क्रिकेटिंग सपने को जिंदा रखा और टीम इंडिया तक का सफर तय किया। वहीं रिंकू की होने वाली पत्नी प्रिया सरोज पेशे से वकील हैं और वर्तमान में मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं।

एक ओवर ने बदल दी किस्मत

रिंकू सिंह ने क्रिकेट को ही अपना करियर और जीवन का मकसद बना लिया था। उनके जीवन का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट 2023 में आया था। उन्होंने एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद रिंकू रातों-रात स्टार बन गए। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से शानदार खेल दिखाने के बाद उन्हें अगस्त 2023 में टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला। उनकी हिटिंग से प्रभावित होकर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी उनके फैन बन गए।

योग्यता को लेकर उठे सवाल

रिंकू सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी जैसी अहम प्रशासनिक जिम्मेदारी देने की बात सामने आई, तो इस पर सवाल भी खड़े होने लगे। मुख्य बहस इस बात को लेकर है कि क्या सिर्फ 9वीं तक पढ़ा व्यक्ति शिक्षा विभाग का नेतृत्व कर सकता है? हालांकि, सरकार की नियमावली के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को विशेष श्रेणी में सरकारी पदों पर नियुक्त किया जा सकता है।

रिंकू सिंह ने टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है, जिससे उन्हें इस कोटे का लाभ मिल सकता है। वहीं रिंकू सिंह समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज के होने वाले पति हैं, जिससे इस नियुक्ति को लेकर सियासी चर्चाएं भी तेज हो गई हैं।

Tags

Next Story