Home > खेल > क्रिकेट > वेस्टइंडीज टीम पहुंची पाकिस्तान, 3 खिलाड़ी मिले कोरोना संक्रमित

वेस्टइंडीज टीम पहुंची पाकिस्तान, 3 खिलाड़ी मिले कोरोना संक्रमित

वेस्टइंडीज टीम पहुंची पाकिस्तान, 3 खिलाड़ी मिले कोरोना संक्रमित
X

कराची। पाकिस्तान दौरे पर पहुंची वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को टी-20 शृंखला के शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के तीन खिलाड़ी समेत 4 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुताबिक तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल, ऑलराउंडर रोस्टन चेज और काइल मेयर्स के साथ गैर-कोचिंग स्टाफ का एक सदस्य कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। यह सभी पाकिस्तान के खिलाफ आगामी शृंखला में हिस्सा नहीं लेंगे। चारों टीका लगाया गया है और उनमें कोई प्रमुख लक्षण नहीं हैं।

क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव ने कहा है कि टेस्टिंग प्रोटोकॉल के बाद पता चला कि कोरोना संक्रमण के 4 मामले पाए गए हैं। इसकी जानकारी जब मिली तो उस वक्त खिलाड़ी और स्टाफ होटल में आइसोलेशन में थे। यह हमारे लिए झटका है, क्योंकि पाकिस्तान पहुंचने से पहले सभी खिलाड़ी निगेटिव पाए गए थे। कराची पहुंचने के बाद किए गए दो टेस्ट में भी अन्य सभी निगेटिव पाए गए। उन्होंने कहा कि एक क्रिकेट दौरे से कोविड-19 संक्रमण के जोखिम को पूरी तरह से दूर करना असंभव है।उल्लेखनीय है कि वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 शृंखला का पहला मुकाबला सोमवार को कराची में खेला जाएगा।

Updated : 21 Dec 2021 8:22 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top