Home > खेल > क्रिकेट > विराट कोहली 100वें टेस्ट में बनाया 8000वां रन, ये उपलब्धि हासिल करने वाले छठवें बल्लेबाज

विराट कोहली 100वें टेस्ट में बनाया 8000वां रन, ये उपलब्धि हासिल करने वाले छठवें बल्लेबाज

विराट कोहली 100वें टेस्ट में बनाया 8000वां रन, ये उपलब्धि हासिल करने वाले छठवें बल्लेबाज
X

मोहाली। भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के दौरान भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक और मील का पत्थर हासिल किया। कोहली ने अपना 100वां टेस्ट मैच खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में 8,000 रन पूरे किए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए।

पारी के 39वें ओवर में कोहली ने गेंद को पॉइंट की ओर धकेला और एक सिंगल के साथ आठ हजार क्लब में प्रवेश किया। कोहली ने 169 पारियों में 8 हजार रन पूरे किए। इस बीच, वह 8,000 रन बनाने वाले पांचवें सबसे तेज भारतीय हैं। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 154 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने के बाद सूची में सबसे ऊपर हैं। इसके बाद भारत के वर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने 157 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है। तीसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग (160 पारी) और चौथे नम्बर पर सुनील गावस्कर (166 पारी) हैं।मैच की बात करें तो कोहली इस मुकाबले में 45 रन बनाकर आउट हुए।

Updated : 4 March 2022 9:51 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top