14 साल के वैभव ने 39 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा

Vaibhav Suryavanshi IPL 2025
X

Vaibhav Suryavanshi IPL 2025

14 साल के वैभव ने विजय हजारे में रिकॉर्ड तोड़ा साकिबुल गनी व ईशान किशन ने भी जबरदस्त शतक जड़े। भारतीय घरेलू क्रिकेट में नया इतिहास।

जब विजय हजारे ट्रॉफी का पहला मैच शुरू हुआ, किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि एक 14 साल के बैट्समैन से इतिहास बनेगा. क्रिकेट के इस घरेलू टूर्नामेंट में बुधवार को युवाओं ने ऐसा प्रर्दशन किया कि दर्शक और विशेषज्ञ दोनों अपनी सीट पर थिरक उठे।

वैभव ने इतिहास लिख दिया

बिहार के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 36 गेंदों में शतक जड़ दिया । खेल का यह पल सिर्फ तेज़ नहीं था यह इतिहास बदल देने वाला था वैभव महज़ 14 साल 272 दिन के थे जब उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की इससे पहले यह रिकॉर्ड 1986 से पाकिस्तान के जहूर इलाही के नाम था तब उन्होंने 15 साल 209 दिन की उम्र में शतक लगाया था । वैभव ने उस 39 साल पुराने रिकॉर्ड को धूल में मिला दिया।


साकिबुल गनी: रफ्तार का नया नाम

अगर वैभव ने उम्र का रिकॉर्ड तोड़ा, तो बिहार के कप्तान साकिबुल गनी ने रफ्तार का उन्होंने मात्र 32 गेंदों में शतक जड़कर भारतीय लिस्ट A में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकाॅर्ड अपने नाम किया।


ईशान किशन भी दिखे आग पर सवार

झारखंड की ओर से ईशान किशन ने भी कम नहीं छोड़ा उन्होंने 33 गेंदों में शतक जड़कर इस सीज़न की खास लिस्ट A रिकॉर्ड सूची में अपना नाम दर्ज कराया। आज के मैच में तीन युवा बल्लेबाज़ों ने अलगअलग अंदाज़ में धमाका किया यह नहीं कहा जा सकता कि किस पारी ने ज़्यादा दिल जीता। अब भारतीय लिस्ट A के सबसे तेज़ शतक लगाने वालों की सूची कुछ इस तरह है

🔹 32 गेंद - साकिबुल गनी

🔹 33 गेंद - ईशान किशन

🔹 36 गेंद - वैभव सूर्यवंशी

🔹 40 गेंद - यूसुफ पठान

🔹 41 गेंद - उर्विल पटेल

🔹 42 गेंद - अभिषेक शर्मा

इस लिस्ट को देखकर साफ़ लगता है कि केवल युवा खिलाड़ी ही नहीं तेज़ बल्लेबाज़ी का स्तर भी लगातार ऊपर जा रहा है।

Tags

Next Story