7 छक्के, 9 चौके, 192 का स्ट्राइक रेट: वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 WC से पहले दिया बड़ा मैसेज

जिम्बाब्वे में शुरू होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले भारत को अगर कोई बल्लेबाज़ सबसे ज़्यादा उम्मीद दिला रहा है तो वह नाम है वैभव सूर्यवंशी। उम्र अभी 15 साल भी पूरी नहीं, लेकिन बल्ले से जो तूफान वह मचा रहे हैं, उसने विरोधी टीमों की नींद उड़ा दी है.
27 गेंदों में अर्धशतक, स्कॉटलैंड के खिलाफ कहर
शनिवार को बुलावायो में खेले गए वॉर्म-अप मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर बता दिया कि वह इस टूर्नामेंट में क्यों खास हैं सलामी बल्लेबाज़ ने सिर्फ 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और कुल मिलाकर 50 गेंदों पर 96 रन ठोक दिए .
उनकी इस विस्फोटक पारी में शामिल थे 7 छक्के, 9 चौके और 192 का स्ट्राइक रेट. मैच भले ही अभ्यास का था लेकिन संदेश बिल्कुल साफ था भारत का यह किशोर बल्लेबाज़ पूरी तरह तैयार है ।
15 साल से पहले तीन शतक, रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड
वैभव सूर्यवंशी पहले ही खुद को जूनियर क्रिकेट में खास बना चुके हैं वह 15 साल की उम्र से पहले यूथ वनडे में तीन शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में लगाया गया उनका शतक इस बात का सबूत है कि उनका फॉर्म कोई संयोग नहीं बल्कि निरंतर मेहनत का नतीजा है ।पिछले कुछ मैचों में उनके स्कोर खुद कहानी बयान करते हैं।
अश्विन भी हुए मुरीद, सोशल मीडिया पर की तारीफ
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन भी वैभव सूर्यवंशी के प्रदर्शन से खासे प्रभावित नजर आए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक के बाद अश्विन ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा
171(95), 50(26), 190(84), 68(24), 108*(61), 46(25), 127(74) ये पिछले 30 दिनों में बनाए गए कुछ स्कोर हैं। भाई ये सब क्या है? क्या ये नमूना काफी है या इससे भी बेहतर आना बाकी है?
अंडर-19 वर्ल्ड कप ही नहीं, IPL पर भी नजर
अश्विन के शब्दों में- 14 साल की उम्र में यह बच्चा जो कर रहा है, उसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है, आने वाले चार महीने ‘वैभववॉच’ के लिए बेहद रोमांचक होंगे ।अश्विन का मानना है कि आने वाले कुछ महीने वैभव सूर्यवंशी के करियर के लिहाज़ से बेहद अहम होंगे उन्होंने लिखा कि अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद IPL 2026 में राजस्थान रॉयल्स के लिए बतौर ओपनर उनका पहला पूरा सीजन होगा, जहां उनसे बड़ी जिम्मेदारी निभाने की उम्मीद होगी ।
भारत की उम्मीदों का नया चेहरा
जिम्बाब्वे में होने वाला अंडर-19 विश्व कप भारतीय टीम के लिए चुनौतीपूर्ण होने वाला है, लेकिन वैभव सूर्यवंशी जैसे खिलाड़ी टीम को बढ़त दिला सकते हैं अगर यह फॉर्म बरकरार रहा, तो कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय क्रिकेट को एक और स्पेशल ओपनर मिल चुका है ।
