Home > खेल > क्रिकेट > सौरव गांगुली फिर से उतरेंगे मैदान पर, स्पेशल मैच में `इंडिया महाराजा' की करेंगे कप्तानी

सौरव गांगुली फिर से उतरेंगे मैदान पर, स्पेशल मैच में `इंडिया महाराजा' की करेंगे कप्तानी

सौरव गांगुली फिर से उतरेंगे मैदान पर, स्पेशल मैच में `इंडिया महाराजा की करेंगे कप्तानी
X

नईदिल्ली। लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन भारत में ही खेला जाना है। टूर्नामेंट 17 सितम्बर से आठ अक्टूबर तक खेला जाएगा। हालांकि टूर्नामेंट की शुरुआत 16 सितम्बर को स्पेशल मैच से होगी। देश की आजादी के 75वें वर्ष को समर्पित यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली मैच में `इंडिया महाराजा' टीम की कमान संभालेंगे। यह मैच इयान मॉर्गन के नेतृत्व वाली वर्ल्ड जायंट्स टीम के विरुद्ध खेला जाएगा।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच एवं लीजेंड्स लीग के कमिश्नर रवि शास्त्री ने जारी एक वीडियो में कहा कि यह भारत की आजादी का 75वां वर्ष है। हमने लीग के इस साल के सीजन को भारत की आजादी के 75 वर्ष के उत्सव के रूप में समर्पित करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि 16 सितंबर को वर्ल्ड जायंट्स ईडन गार्डन में इंडिया महाराजा से भिड़ेंगे। सौरव गांगुली इंडिया महाराजा का नेतृत्व करेंगे। हम बीसीसीआई के अध्यक्ष को वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर टीम का नेतृत्व करने को लेकर बहुत खुश हैं।

उल्लेखनीय है कि लीग 17 सितम्बर से शुरू होकर 8 अक्टूबर तक चलेगी। इस सीजन में कुल मिलाकर 15 मैच खेले जाएंगे। सभी मैच कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, जोधपुर, कटक और राजकोट में खेले जाएंगे।

स्पेशल मैच के लिए दोनों टीमें -

इंडिया महाराजास: सौरव गांगुली (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, एस बद्रीनाथ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, एस श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह, जोगिंदर शर्मा, रीतेंदर सिंह सोढ़ी।

वर्ल्ड जाएंट्स: इयान मॉर्गन (कप्तान), लेंडल सिमंस, हर्शल गिब्स, जैक्स कैलिस, सनथ जयसूर्या, मैट प्रायर, नाथन मैकुलम, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, असगर अफगान, मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली , केविन ओ'ब्रायन, दिनेश रामदीन।

Updated : 12 Aug 2022 3:37 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top