IND vs ENG 2nd Test Highlights: शुभमन का शतक, सिराज-आकाशदीप का कहर, चौथे दिन इंग्लैंड ने टेक दिए घुटने

IND vs ENG 2nd Test Highlights: दूसरे टेस्ट में भारत का दबदबा कायम है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर पूरी तरह पकड़ मजबूत कर ली है। 608 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लिश टीम की शुरुआत लड़खड़ा गई। भारत ने उसके तीन अहम बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया।
इंग्लैंड की टॉप ऑर्डर लड़खड़ाई
शनिवार को स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 72 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश बल्लेबाजी क्रम शुरुआती झटकों से नहीं उबर सका। आकाशदीप ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जो रूट (6) और बेन डकेट (25) को बोल्ड कर दिया। वहीं मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉली को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा। स्टंप्स तक ओली पोप 24 और हैरी ब्रूक 15 रन बनाकर नाबाद लौटे।
गिल का ऐतिहासिक प्रदर्शन
टीम इंडिया ने दूसरी पारी 427 रन पर घोषित कर इंग्लैंड को विशाल लक्ष्य देने की रणनीति अपनाई। इस पारी में कप्तान शुभमन गिल ने शानदार 161 रन बनाए और वे एक टेस्ट मैच में 400 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए। इससे पहले गिल ने पहली पारी में 269 रन की मैराथन पारी खेली थी। रवींद्र जडेजा ने भी अहम भूमिका निभाते हुए नाबाद 69 रन बनाए। पहली पारी में भारत ने 587 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड की टीम 407 रन पर सिमट गई थी, जिससे भारत को 180 रन की मजबूत बढ़त हासिल हुई थी।
