Home > खेल > क्रिकेट > टीम इंडिया की हार पर भड़के दिग्गज, शोएब अख्तर ने कहा - समझ नहीं आया क्या गेम प्लान था?

टीम इंडिया की हार पर भड़के दिग्गज, शोएब अख्तर ने कहा - समझ नहीं आया क्या गेम प्लान था?

टीम इंडिया की हार पर भड़के दिग्गज, शोएब अख्तर ने कहा - समझ नहीं आया क्या गेम प्लान था?
X

इस्लामाबाद। टी- 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भरतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन पर पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर समेत सभी दिग्गजों ने हैरानी जताई है।शोएब अख्तर ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो के मैच में विराट कोहली की कप्तानी और निर्णयों की आलोचना की है। वहीं पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर, गौतम गंभीर, ने भी विराट की कप्तानी पर सवाल खड़े किए।

पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने विराट की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए कहा की 'रोहित शर्मा शानदार सलामी बल्लेबाज हैं और उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में तीसरे नंबर पर भेजा गया। कोहली ने खुद नंबर 3 पर कितने रन बनाए हैं, लेकिन वे चौथे नंबर पर बैटिंग करने गए। ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ी से पारी की शुरुआत की गई। ईशान एक हिट-या-मिस खिलाड़ी हैं। ऐसे बल्लेबाज को नंबर 4 या 5 पर बैटिंग करनी चाहिए।'

विराट की मानसिक तौर पर तैयार नहीं -

लोकसभा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा की 'ऐसा नहीं है कि कोहली दबाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते पर मैं यह जरूर कहूंगा कि अब वह जरूरी मैच में प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। वह अहम मैचों में बड़ा स्कोर नहीं बना पाते शायद वह मानसिक तौर पर उतने मजबूत नहीं हैं।'

बिना गेम प्लान के उतरी टीम -

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब ने भी टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताई। उन्होंने अपने आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर बयान जारी कर कहा - 'भारतीय टीम का कोई गेमप्लान नहीं था।' अख्तर ने कहा, ऐसा लगता ही नहीं था कि भारतीय टीम आज मैच खेलने उतरी है। ऐसा लगता था कि सिर्फ न्यूजीलैंड ही खेलने के लिए आया है। 'मुझे समझ नहीं आता कि वह किसी माइंडसेट और रवैये के साथ उतरे। रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर क्यों खेले। उन्होंने ईशान किशन के साथ पारी की शुरुआत क्यों नहीं की? हार्दिक पंड्या, पारी में बहुत देर से बोलिंग करने आए। उन्हें पहले बोलिंग करवानी चाहिए थी। मुझे समझ नहीं आया कि आखिर इंडिया का क्या गेम प्लान था।'


Updated : 5 Nov 2021 5:33 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top