Rohit Sharma Birthday Special: हिटमैन की जर्सी नंबर 45 के पीछे छुपी है मां की आस्था और अंक ज्योतिष की कहानी

भारतीय क्रिकेट के 'हिटमैन' रोहित शर्मा आज (30 अप्रैल) अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्रिकेट की दुनिया में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी और कप्तानी से पहचान बना चुके रोहित न सिर्फ भारत के, बल्कि दुनिया के सबसे चर्चित क्रिकेटरों में गिने जाते हैं। रोहित की पहचान न सिर्फ उनके शॉट्स और रिकॉर्ड्स से है, बल्कि एक चीज़ और है जो उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है—उनकी जर्सी का नंबर '45'।
क्यों खास है '45' नंबर?
रोहित शर्मा जब भी मैदान पर उतरते हैं, उनके फैंस की नजर सबसे पहले उनकी जर्सी पर जाती है, जिस पर चमकता है नंबर 45। यह नंबर सिर्फ एक आकड़ा नहीं, बल्कि एक भावना है जो रोहित और उनके परिवार से जुड़ी है।
दरअसल, रोहित की मां अंक ज्योतिष (Numerology) में विश्वास रखती हैं और उनके अनुसार ‘9’ नंबर उनके बेटे के लिए लकी था। लेकिन रोहित खुद एकल अंकों वाली जर्सी नहीं चाहते थे। जब साल 2006 में उनका चयन अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए हुआ, तब उन्हें कुछ जर्सी नंबरों के विकल्प दिए गए। उनकी मां ने '45' नंबर का सुझाव दिया क्योंकि 4 + 5 = 9 होता है। इस तरह शुरू हुई रोहित और जर्सी नंबर 45 की साथ यात्रा।
"मैं खुद अंक ज्योतिष में विश्वास नहीं करता, पर..."
रोहित शर्मा ने एक बार अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था: "मैं अंक ज्योतिष में विश्वास नहीं करता, लेकिन जब आप एक युवा खिलाड़ी के रूप में संघर्ष कर रहे होते हैं, तो छोटी-छोटी चीज़ें भी उम्मीद देती हैं। मुझे विश्वास करना पड़ा, मेहनत करते रहना पड़ा। और एक दिन, मेरी जर्सी पर ऐसा नाम था जिसे हर कोई पहनना चाहता है।"
यह बात अब सच साबित हो चुकी है। आज भारत ही नहीं, दुनिया भर के फैंस गर्व से 'Rohit 45' वाली जर्सी पहनते हैं।
ICC टूर्नामेंट जीतने वाले कप्तान
रोहित शर्मा न सिर्फ एक शानदार बल्लेबाज हैं, बल्कि एक सफल कप्तान भी साबित हुए हैं। उनके नेतृत्व में भारत ने दो बड़े ICC टूर्नामेंट अपने नाम किए। उनकी रणनीतिक सोच और मैदान पर शांत व्यवहार उन्हें एक परिपक्व लीडर बनाता है।
