रोहित शर्मा होंगे टी-20 टीम के नए कैप्टन, टेस्ट की भी मिल सकती है कमान

रोहित शर्मा होंगे टी-20 टीम के नए कैप्टन, टेस्ट की भी मिल सकती है कमान

नईदिल्ली।टी -20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भारतीय क्रिकेट में कोहली-शास्त्री युग का अंत हो गया है। कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली का कार्यकाल समाप्त हो गया है। माना जा रहा है की अब आने वाले दिनों में भारतीय क्रिकेट में बहुत कुछ बदल सकता है। नए कोच और कप्तान की अगुआई में इतिहास लिखने के लिए टीम इंडिया न्यूजीलैंड सीरीज से शुरुआत करेगी।

भारतीय टीम को अब न्यूजीलैंड के साथ टी-20 और टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसके लिए अगले एक- दो दिन में टीम का ऐलान हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया जा सकता है। उन्हें आगामी टी-20 सीरिज और पहले टेस्ट मैच के लिए कप्तानी सौंपी जा सकती है। खबरों के अनुसार विराट कोहली पहले टेस्ट मैच के ले ब्रेक ले सकते है। वे मुंबई में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम में वापसी करेंगे।ऐसे में पहले टेस्ट के लिए रोहित शर्मा को कप्तान और आजिंक्य रहाणे को उपकप्तान बनाया जा सकता है।जबकि टी20 सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे।

Tags

Next Story